Pages

Friday, September 21, 2012

तृणमूल मंत्रियों का इस्तीफा, समर्थन भी वापस

New Delhi. रेल मंत्री मुकुल रॉय सहित तृणमूल कांग्रेस कोटे के केंद्र में छह मंत्रियों ने आज प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को अपना इस्तीफा सौंप दिया। शाम चार बजे तृणमूल कांग्रेस के नेता और केन्द्र में मंत्री मुकुल रॉय, सुदीप बंदोपाध्याय, सौगत राय, शिशिर अधिकारी, मोहन जटुआ और सुल्तान अहमद अपना इस्तीफा सौंपने प्रधानमंत्री के सात रेस कोर्स रोड स्थित निवास पहुंचे। इनमें अकेले मुकुल रॉय कैबिनेट मंत्री थे, बाकी सब राज्य मंत्री की जिम्मेदारी निभा रहे थे। मुकुल रॉय के पास पिछले छह महीने से रेल मंत्रालय का जिम्मा था, जबकि सुदीप बंदोपाध्याय स्वास्थ्य, सुल्तान अहमद पर्यटन, सौगत राय शहरी विकास, शिशिर अधिकारी ग्रामीण विकास और जटुआ सूचना प्रसारण मंत्रालय में राज्य मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
सुदीप बंदोपाध्याय ने बाद में संवाददाताओं को बताया कि त्यागपत्र लेते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वह दुखी हैं कि वे लोग इस्तीफा दे रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस से जुड़े सभी मंत्री प्रधानमंत्री को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद राष्ट्रपति भवन रवाना हो गये जहां उन्होंने सत्तारुढ़ गठबंधन से समर्थन वापसी का एक पत्र राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को सौंपा। गौरतलब है कि पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी ने डीजल के दामों में वृद्धि, रियायती सिलेंडरों की संख्या घटाए जाने तथा खुदरा व्यापार के क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति देने के फैसले के मुद्दे पर संप्रग से समर्थन वापस लेने की बुधवार की रात ही घोषणा कर दी थी।
राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद तृणमूल नेता सौगत राय ने बताया कि हमने सरकार से समर्थन वापसी का पत्र राष्ट्रपति को सौंप दिया है जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा कि समर्थन वापसी के पत्र पर संसदीय दल के चेयरमैन मुकुल रॉय के हस्ताक्षर थे। सौगत राय ने बताया कि इससे पहले प्रधानमंत्री को सभी मंत्रियों ने अपने अपने इस्तीफे सौंप दिये थे। प्रधानमंत्री ने तृणमूल मंत्रियों के इस्तीफे स्वीकार करते हुए कहा कि उन्हें इसका बेहद दुख है। प्रधानमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने कहा कि मनमोहन ने भारी मन के साथ मंत्रियों के इस्तीफे स्वीकार कर लिये हैं।
sabhar prabhasakshi.com

No comments:

Post a Comment