लखनऊ। लखनऊ यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा उद्दंडता करने के आरोप में निकाले गए दस छात्रों में से दो छात्र आज सुबह सुभाष हॉस्टल के पास पानी की टंकी पर चढ़ गए। हाथ में पेट्रोल भरी बोतल, समाजवादी पार्टी का झंडा लिए और टोपी पहने इन छात्रों ने मांग की है यूनिवर्सिटी अपना निर्णय वापस ले, साथ ही मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से उनकी आधे घंटे की मुलाकात कराई जाए। मौके पर सैकड़ों स्टूडेंटस के अलावा पुलिस अधिकारी पहुंच चुके हैं।
दरअसल एलयू एडमिनिस्ट्रेश ने दो दिन पहले ही परिसर के माहौल को सुधारने के लिए कठोर कदम उठाते हुए इन छात्रों का निष्कासन किया है। साथ ही इस वर्ष विवि की परीक्षा पास करने वाले एक अन्य छात्र पर कार्रवाई करते हुए उसके प्रवेश पर रोक लगा दी है। दरअसल एलयू में छात्रसंघ चुनाव की घोषणा के बाद परिसर का माहौल चौपट हो गया है। मारपीट की घटनाएं बढ़ने लगी थीं। शिक्षक, छात्र, पुलिस और पत्रकार किसी को भी उद्दंड छात्रों ने नहीं बख्शा। चारों ओर से आलोचना और शासन-राजभवन से माहौल सुधारने का दबाव पड़ने के बाद यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने कई घटनाओं में शामिल दस छात्रों का निष्कासन किया गया है।
दरअसल एलयू एडमिनिस्ट्रेश ने दो दिन पहले ही परिसर के माहौल को सुधारने के लिए कठोर कदम उठाते हुए इन छात्रों का निष्कासन किया है। साथ ही इस वर्ष विवि की परीक्षा पास करने वाले एक अन्य छात्र पर कार्रवाई करते हुए उसके प्रवेश पर रोक लगा दी है। दरअसल एलयू में छात्रसंघ चुनाव की घोषणा के बाद परिसर का माहौल चौपट हो गया है। मारपीट की घटनाएं बढ़ने लगी थीं। शिक्षक, छात्र, पुलिस और पत्रकार किसी को भी उद्दंड छात्रों ने नहीं बख्शा। चारों ओर से आलोचना और शासन-राजभवन से माहौल सुधारने का दबाव पड़ने के बाद यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने कई घटनाओं में शामिल दस छात्रों का निष्कासन किया गया है।
sabhar dainikbhaskar.com
No comments:
Post a Comment