Pages

Saturday, September 1, 2012

पाक दौरे के लिए उपयुक्त माहौल जरूरी: पीएम

 स्थानः प्रधानमंत्री के विशेष विमान से
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज कहा कि वह पाकिस्तान का दौरा करने को इच्छुक हैं लेकिन इसके लिए ‘‘उपयुक्त वातावरण’’ बनाना होगा। उन्होंने कहा कि इस्लामाबाद के लिए ‘‘महत्वपूर्ण परीक्षा’’ है कि मुंबई हमले के षड्यंत्रकारियों के खिलाफ मुकदमा चलाया जाए। तेहरान से स्वदेश रवाना होते समय उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं पाकिस्तान का दौरा करने को बहुत इच्छुक हूं और निमंत्रण पाकर मैं आभारी हूं। लेकिन मैं पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से कहना चाहता हूं कि हमें एक उपयुक्त वातावरण बनाना होगा।’’
ईरान की राजधानी में नाम शिखर सम्मेलन के इतर राष्ट्रपति जरदारी से मुलाकात के बाद उनकी यह टिप्पणी सामने आई है। मुलाकात के दौरान उन्होंने पाकिस्तान से कहा कि भारत के खिलाफ आतंकवाद पर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि मुंबई आतंकवादी हमले की उस देश में त्वरित सुनवाई द्विपक्षीय संबंध बहाल करने के लिए ‘‘बड़ा’’ विश्वास बहाली उपाय होगा। जरदारी ने सिंह को पाकिस्तान दौरे पर आने का फिर से निमंत्रण दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस तरह की ‘‘वास्तविक धारणा’’ बननी चाहिए कि पाकिस्तान अपनी धरती से भारत के खिलाफ आतंकवादी कार्रवाई रोकने के लिए बेहतर काम कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह की वास्तविक धारणा बननी चाहिए कि पाकिस्तान अपनी धरती से भारत के खिलाफ आतंकवाद रोकने के लिए बेहतरीन काम कर रहा है और इस परिप्रेक्ष्य में मुंबई नरसंहार के आरोपी लोगों के खिलाफ सुनवाई पाकिस्तान के लिए महत्वपूर्ण परीक्षा होगी।’’
sabhar प्रभासाक्षी

No comments:

Post a Comment