Pages

Friday, September 21, 2012

काला निशान बतायेगा 'कौन है बिजली चोर'

लखनऊ. अगर आप के घर में बिजली का अवैध रूप से इस्तेमाल हो रहा है तो सावधान हो जाइये क्योंकि अगर आप ऐसा करते हैं तो बिजली विभाग द्वारा आप के घर के बाहर काले रंग से निशान बना दिया जायेगा। इससे यह पता चलेगा कि आप बिजली चोरी करते हैं।
बिजली विभाग ने अब बिजली चोरी रोकने का एक नया तरीका इजाद किया है। अब बिजली चोरी करने वालों के घर के बाहर गोल काले रंग का निशान बना दिया जाएगा अगर किसी घर में बिजली की पकड़ी गई और जिस घर के बाहर ये निशान होगा उससे ये साफ़ हो जायेगा कि इस घर में बिजली चोरी की जा रही है। इससे चोरी करने वाला शर्म के मारे बिजली चोरी बंद कर दे।
यह फरमान बिजली विभाग के एमडी एपी मिश्र ने जारी किया है। इनका कहना है कि बिजली चोरी और कटिया लगा कर बिजली का अवैध रूप से इस्तेमाल करने की शिकायतें काफी समय से आ रही थीं। बिजली चोरी करने वाले लोगों के खिलाफ यह एक अहम कदम है जिससे बिजली चोरी रोकने में मदद मिलेगी।
sabhar dainikbhaskar.com

No comments:

Post a Comment