नई दिल्ली : विमान ईंधन (एविएशन टरबाइन फ्यूल) के दाम आज 7.6 प्रतिशत तक बढ़ा दिए गए। यह अब तक की सबसे बड़ी मूल्यवृद्धि है जिससे विमान ईंधन के दाम अब तक के सर्वोच्च स्तर 72,282 रुपए प्रति किलोलीटर पर पहुंच गए देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने कहा कि एविएशन टरबाइन फ्यूल (एटीएफ) या विमान ईंधन की कीमतें दिल्ली में 5,146 रुपए प्रति किलोलीटर या 7.6 प्रतिशत बढ़ा दी गईं हैं जो मध्यरात्रि से लागू हो गई हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी और डॉलर के मुकाबले रुपया में गिरावट के चलते एटीएफ के मूल्य में अब तक की सबसे बड़ी वृद्धि की गई है। इससे पहले एटीएफ के मूल्य का उच्च स्तर अगस्त, 2008 में 71,028.26 रुपए प्रति किलोलीटर थे हालांकि प्रतिशत में मूल्यवृद्धि 16 जून, 2009 को की गई 12 प्रतिशत मूल्यवृद्धि से कम है जब कीमतें 3,948.59 रुपए प्रति किलोलीटर बढ़ाकर 36,251.51 रुपए प्रति किलोलीटर कर दी गई थीं।नई मूल्यवृद्धि जुलाई के बाद से लगातार की गई चौथी मूल्यवृद्धि है। इससे नकदी के संकट से जूझ रही विमानन कंपनियों की परेशानी और बढ़ेगी। इस तरह से, मुंबई में विमान ईंधन के दाम 72,830.64 रुपये प्रति किलोलीटर हो जाएंगे जो अभी 68,103.26 रुपये प्रति किलोलीटर हैंविमानन कंपनियों की परिचालन लागत में विमान ईंधन की हिस्सेदारी 40 प्रतिशत से अधिक होती है और मूल्य में बढ़ोतरी से कंपनियों पर बोझ बढ़ेगा। विमानन कंपनियां मूल्यवृद्धि के असर को कम करने के लिए क्या यात्री किराए में बढ़ोतरी करेंगी, इस पर उनसे टिप्पणी नहीं मिल सकी। तेल विपणन कंपनियां हर महीने की पहली तारीख और 16 तारीख को एटीएफ के मूल्य में बदलाव करती हैं।
sabhar pradeshtoday
No comments:
Post a Comment