नई दिल्ली। कोयला ब्लॉक आवंटन पर संसद में विपक्ष के लगातार हंगामे और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की। राष्ट्रपति भवन में दोनों के बीच करीब एक घंटे तक वार्ता चली। ऐसा माना जा रहा है कि सोनिया गांधी ने इस पूरे मामले पर राष्ट्रपति से उचित सलाह मांगी।
उल्लेखनीय है कि कोयला ब्लॉक आवंटन मुद्दे पर सीएजी की रिपोर्ट आने के बाद से ही विपक्ष प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग पर टिका है। इसके कारण सदन की कार्यवाही भी नहीं चल पा रही है। सीएजी ने अपनी रिपोर्ट में यह बताया है कि सरकार की वजह से एक लाख 86 हजार करोड़ का घाटा हुआ।
उल्लेखनीय है कि कोयला ब्लॉक आवंटन मुद्दे पर सीएजी की रिपोर्ट आने के बाद से ही विपक्ष प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग पर टिका है। इसके कारण सदन की कार्यवाही भी नहीं चल पा रही है। सीएजी ने अपनी रिपोर्ट में यह बताया है कि सरकार की वजह से एक लाख 86 हजार करोड़ का घाटा हुआ।
sabhar dainikbhaskar.com
No comments:
Post a Comment