Pages

Friday, September 21, 2012

यूपी में 6 नदियां उफान पर, कई जिलों में बाढ़ का खतरा

लखनऊ। यूपी में 6 प्रमुख नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं, जिस कारण प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ का संकट गहरा गया है। बलिया में गंगा नदी बलिया गेजस्थल पर 0.79 मीटर, लखीमपुर खीरी के पलियाकलां शारदा नदी 1.23 मीटर, गोण्डा जिले के चन्द्रदीप घाट पर कुआनों नदी 1.05 मीटर, राजधानी लखनऊ के पास बाराबंकी के एल्गिन ब्रिज पर घाघरा नदी 1.11 मी और अयोध्‍या में 0.59 मीटर और बलिया के तुर्तीपार गेजस्थल पर खतरे के निशान से 0.70 मीटर ऊपर बह रही है।
केन्द्रीय बाढ़ नियंत्रण सिंचाई भवन से मिली सूचना के अनुसार गंगा नदी नरोरा, बुलन्दशहर में 0.21 मीटर और फतेहगढ़, फर्रूखाबाद में खतरे के निशान से 0.48 मीटर और रायबरेली जनपद में सई नदी 0.35 मीटर  नीचे बह रही है। शारदा नदी, शारदा नगर लखीमपुर खीरी में 0.39 मी0 नीचे, राप्ती नदी बलरामपुर में 0.32 मीटर और गोरखपुर में 0.38 मीटर मीटर नीचे, रोहिनी नदी त्रिमोहानी घाट,  महाराजगंज में 0.39 मीटर और कुआनो नदी मुखलिसपुर में 0.39 मीटर और संतकबीर नगर में खतरे के निशान से 0.40 मी0 नीचे है। इस समय बलिया में 18 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। लखीमपुर खीरी में 47 गांव, गोण्डा में 41 गांव, बाराबंकी के 61 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं।
sabhar dainikbhaskar.com

No comments:

Post a Comment