Pages

Wednesday, November 14, 2012

भैया दूज पर डीटीसी में महिलाओं के लिए सफर मुफ्त

नई दिल्ली. राजधानी की डीटीसी बसों में हर साल की तरह इस बार भी भैया दूज के दिन महिलाएं मुफ्त सफर कर सकेंगी।
गुरुवार को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक दिल्ली व एनसीआर में चलने वाली डीटीसी बसों में महिला यात्रियों को मुफ्त यात्रा करने की सुविधा मिलेगी।
 डीटीसी ने कहा है कि इस सभी रूटों पर पर्याप्त बसों की व्यवस्था होगी। यह सुविधा डीटीसी की नॉन एसी, ग्रीन लो फ्लोर व स्टैंडर्ड फ्लोर बसों में उपलब्ध होगी। वहीं, दिल्ली मेट्रो ने इस दिन 200 अतिरिक्त फेरों की व्यवस्था करने का फैसला किया है।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के मुताबिक इस दिन सुबह 8 बजे से ही मेट्रो ट्रेनों के फेरों में इजाफा किया जाएगा। यात्रियों को टिकट लेने में परेशानी न हो इसके लिए अतिरिक्त स्टाफ की भी व्यवस्था की जाएगी। हालांकि दिवाली के दिन मेट्रो ट्रेनों का रात आठ बजे तक ही परिचालन होगा।

sabhar dainikbhaskar.com

No comments:

Post a Comment