Pages

Wednesday, October 3, 2012

कलक्ट्रेट में डीएम ने वृद्धों को किये चैक वितरित

गांधी व शास्त्री जयंती पर नगर मंे दर्जनों कार्यक्रम आयोजित

गांधी आश्रम में हुआ कार्यकक्रम, चरखे पर काता सूत, छात्राओं की हुई साईकिल रेस

मुजफ्फरनगर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर आज नगर में अनेकों कार्यक्रम आयेाजित किये गये। कलक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में डीएम सुरेन्द्र सिंह व अन्य अधिकारियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उनके चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर डीएम सुरेन्द्र सिंह वृद्धों को सहायता सम्बन्धी चैक वितरित किये। वहीं कचहरी रोड पर स्थित गांधी आश्रम में हुए कार्यक्रम में गांधी जी के अनुयायियों ने चरखे पर सूत काता। इस अवसर पर सैंकड़ों लोगों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री को नमन किया। इस मौके पर समाजसेवी होतीलाल शर्मा, देवराज पंवार आदि मौजूद रहे। डीएवी कालेज में आयोजित छात्रों की प्रतियोगिता में विजयी छात्रों को प्रधानाचार्य षिवकुमार यादव व अन्य अतिथियों ने सम्मानित किया।
गांधी जयंती के अवसर पर युवा पंजाबी समाज द्वारा आयोजित विषाल चिकित्सा षिविर का आयोजन पीस लाइब्रेरी मंे हुआ। इस अवसर पर नगर के दर्जनों प्रख्यात चिकित्सकों ने सैंकड़ों मरीजों का परीक्षण किया। इस अवसर पर चेयरमैन पंकज अग्रवाल, समाजसेवी सुनील ग्रोवर, अनिल अरोरा, जुगल किषोर, अजय ग्रोवर, भारत अरोरा, भटनागर कोहली, मुकुल दुआ, सरदार हैप्पी, अनिल आहूजा, राजीव मुंजाल, देवेन्द्र अरोरा आदि मौजूद रहे। वहीं स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं की साईकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सरस्वती षिषु मंदिर की 163 छात्राओं ने इसमें प्रतिभाग किया। विजयी छात्राओं को जिला क्रीडा अधिकारी प्रेम कुमार ने सम्मानित किया। इसके अलावा व्यापारी व सामाजिक संगठनों ने भी गांधी जी व शास्त्री जी की जयंती को धूमधाम से मनाया।

No comments:

Post a Comment