Pages

Friday, October 5, 2012

मार्बल व्यापारी के गोदाम से लाखों की नकदी चोरी

मुजफ्फरनगर। जनपद के साथ-साथ नगर क्षेत्र में भी लूट व चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। यही कारण है कि आये दिन नगर के किसी न किसी थाना क्षेत्र में चोरी अथवा लूट हो जाना आम बात हो गई है। उल्लेखनीय है कि गत दिवस भी नई मंडी थाना क्षेत्र में गुड़ व्यापारी को हथियारों के बल पर आतंकित करते हुए उससे दो लाख सत्तर हजार रूपये लूट लिये थे।
आज मार्बल व्यापारी के गोदाम से चोरों ने लाखों की नकदी चुराकर सनसनी फैला दी। जनपद के थाना सिविल लाईन क्षेत्र में बुलेटिन प्रेस वाली गली में मार्बल व्यापारी राकेश अग्रवाल का निवास भी उनके गोदाम के ऊपर ही बना हुआ है। कल देर रात अज्ञात चोरांे ने उनके गोदाम को अपना निशाना बनाते हुए गोदाम मे रखे दो लाख रूपये नकदी व अन्य सामान चुरा लिया। रोजाना की भांति आज सुबह जब अपने मारबल गोदाम पर पहंुचे तो उनके होश फाख्ता हो गए। देर रात चोरों ने उनके आफिस का ताला तोड़कर वहां रखी दो लाख की नकदी व अन्य सामान चुरा लिया। घटना की सूचना पर अनेक व्यापारी नेता मौके पर पहंुच गए। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम भी मौके पर बुलाई गई। व्यापारी के कार्यालय शराब की बोतलें व बीयर के टिन पैक बरामद हुए। पुलिस ने उनसे भी फिंगर पिं्रट लिये। व्यापारियों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए घटना के खुलासे की मांग की। घटना की सूचना मिलते ही सीओ सिटी संजीव वाजपेयी तथा एसओ सिविल लाईन कमल यादव मौके पर पहंुचे तथा घटना की जानकारी लेने के साथ बदमाशांे की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिये।
इसके अलावा जनपद के ही नई मंडी थाना क्षेत्र में गोदाम का ताला तोड़कर चोरो ने गोदाम पर लगे इन्वर्टर व वहां खडे़ ट्रक की बैटरी व अन्य सामान चुरा लिया।  नई मन्डी निवासी योगेन्द्र मोहन तायल पुत्र विरेन्द्र तायल ने नई मन्डी पुलिस को दी गई तहरीर मंे बताया कि भोपा रोड स्थित उसके गोदाम से अज्ञात चोरों ने बीती रात इन्वर्टर बैट्री तथा वहां खडे ट्रक यूपी17टी-1637 से बैटरी व अन्य सामान चुरा लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

No comments:

Post a Comment