मुजफ्फरनगर। रामपुर के शहीद स्मारक पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने आज कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड हमेशा मुजफ्फरनगर के नागरिकों का ऋणी रहेगा और रामपुर तिराहे के निकट के गांव रामपुर, मेदपुर, सिसौना, बागोवाली में उनकी सरकार मिलन केंद्र स्थापित करेगी और इन गांवों को दस-दस लाख उत्तराखंड सरकार की तरफ से दिये जायेंगे। उत्तराखंड शहीदों के न्यायालय में चल रही सुनवाई के लिए व मजबूत पैरवी के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अपनी अध्यक्षता में मुकदमों की पैरवी के लिए विशेष सैल बनायेंगे जिससे जल्द से जल्द दोषियों को सजा मिले और उत्तराखंड के लोगों को न्याय मिले। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड में भी कितने वर्षो बाद दोषियों को सजा मिली है इसलिए वे चाहते है कि उत्तराखंड मामले में आरोपियों को सजा मिले और मुकदमों की पैरवी भी तेजी के साथ हो इसके लिए विशेष सैल बनाई जा रही है और वे चाहते है कि देश में इस तरह के कांड की पुनरावृत्ति न हो। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड को उत्तर प्रदेश सरकार ने विभिन्न मदों के बकाया तेरह सौ करोड रूपये वापस कर दिये है और उत्तर प्रदेश उत्तराखंड का बड़ा भाई है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व मुलायम सिंह यादव से उन्होंने पिछले दिनों कई मुद्दों पर बातचीत भी की।
No comments:
Post a Comment