Pages

Sunday, September 30, 2012

क्षमा करना वीरों का धर्म: सुखबीर सिंह जैन

क्षमावाणी पर निकली भव्य शोभायात्रा, हजारों श्रद्धालुओं ने लिया हिस्सा

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। क्षमावाणी पर्व के अवसर पर ईदगाह रोड स्थित जैन पंचायती मंदिर की वार्षिक रथयात्रा नगर में धूमधाम से निकली। कार्यक्रम में नयन सागर महाराज एवं षिवभूषण महाराज का आषीर्वाद प्राप्त हुआ। जैन पंचायती मंदिर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ समाजसेवी अरूण जैन, राजेष जैन व संजीव जैन ने मंगल ध्वजारोहण के साथ किया।  मुख्य अतिथि सुखबीर सिंह जैन ने कहा कि क्षमावाणी पर्व हमें वर्ष भर की भूलों के प्रायष्यित का अवसर देता है। क्षमा करना वीरों का धर्म है। क्षमावाणी पर्व हमें जाने अनजाने में वर्ष भर में दूसरों के साथ किया गया दुर्व्यवहार के दोष को दूर करने के लिए क्षमा के साबुन के धो देता है। क्षमा मांगना सरल हो सकता है परन्तु मन वचन काय से किसी को क्षमा करना बहुत बड़ा कार्य है। दुर्भाग्य है कि जिनसे हमारी मित्रता होती है उन्हीं से क्षमा मांगते हैं। यह मात्र एक औपचारिकता हो जाती है इसलिए हमें चाहिए कि जिनसे हम अपनी शत्रुता समझते हैं उनसे क्षमा मांगे। बाद में रथयात्रा पूरे नगर में धूमधाम से निकली। रथयात्रा मंे विभिन्न झांकियां हाथी, घोड़े चल रहे थे। साथ में तीन सवर्ण रथ पर प्रभु विराजमान थे। सभी भगवान की जय जयकार करते हुए चल रहे थे तथा भगवान महावीर का संदेष जियो और जीने दो को उद्घोष कर रहे थे।
रथयात्रा जैन मंदिर से प्रारम्भ होकर जैन औषधालय, भगत सिंह रोड, षिवचौक, लोहिया बाजार से नगर के विभिन्न मार्गों से निकली। कार्यक्रम में देवेन्द्र कुमार जैन, राजेन्द्र कुमार जैन, पवन जैन, नवीन जैन, राजेष जैन, प्रभाष चन्द जैन, राय बहादुर जैन, सुषील जैन, मयंक जैन, जितेन्द्र कुमार जैन, सुषील जैन का सहयोग रहा।

वक्फ सम्पत्तियों पर कब्जा करने वाले नपेंगे: हुसैन

वक्फ मुतवल्लियों की भी जांच के आदेष

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। यूपी सुन्नी सैंट्रल वक्फ बोर्ड के सीईओ अकमल हुसैन ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि प्रदेष की सभी वक्फ सम्पत्तियों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी तथा कब्जे करने वाले पाये गये लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज होगी।
हुसैन ने कहा कि कुछ वक्फ सम्पत्तियों को वक्फ के ही मुतवल्लियों ने खुर्द बुर्द किया है या किराये पर दे रखा है। इन सभी वक्फ मामलों की समीक्षा की जा रही है। यदि किसी वक्फ सम्पत्ति पर यदि कब्जा मिलता है तो सम्बन्धित अधिकारी मौके पर जाकर उसे कब्जामुक्त कराया जायेगा और वहां पेड़ लगवाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि जिले में अरबों रूपये की वक्फ सम्पत्तियांे को खुर्द बुर्द के मामले सामने आये हैं। कुछ लोगों ने सीईओ से मांग की है कि जीटी रोड स्थित कहकषां बिल्डिंग पाकिस्तान के प्रथम प्रधानमंत्री लियाकत अली खान का आवास था। इस ऐतिहासिक बिल्डिंग को पर्यटन स्थल बनाया जाना चाहिए। इस मौके पर महबूब आलम एडवोकेट, फिरोज, हसीन पुंडीर, डा. एसयू खान, काजी जहीर आलम, हाफिज इस्लाम आदि उपस्थित रहे।

पति-पत्नि सहित मामूली बात पर तीन घायल

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। मामूली बात पर कुछ लोगों ने एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने के साथ-साथ उसे धमकी भी दे डाली। घबराये व्यक्ति ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की। इसके अलावा मामूली कहासुनी मे पति-पत्नि के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित पक्ष ने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद के थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बुढ़ाना मोड़ के समीप स्थित गांव खांजापुर निवासी राजेंद्र वर्मा पुत्र श्रीचंद वर्मा ने पुलिस को दी गयी तहरीर में बताया कि उसके पडौसी धर्म सिंह पुत्र पलटू राम तथा सुभाष पुत्र राम सिंह वर्मा उससे रंजिश रखते है। जिसके चलते पूर्व में भी दोनों पक्षों के बीच गाली गलौच व कहासुनी हो चुकी है। रविवार की सुबह राजेंद्र वर्मा अपने घर के बाहर खड़ा हुआ था कि इसी बीच आरोपी धर्मसिंह तथा सुभाष ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दे डाली। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
इसके अलावा जनपद के थाना भोपा के गांव भोकरहेड़ी निवासी मोनू का पड़ौसी तेजपाल झगड़ालू किस्म का व्यक्ति है। बताया जाता है कि तेजपाल ने माल ढ़ोने के लिए एक छोटा हाथी बना रहा है। उसका आरोप है कि उसका छोटा हाथी उसके पड़ौसी मोनू के घर के पास खड़ा हुआ था। मोनू ने उसके छोटे हाथी की डीजल की टंकी मंे चीनी डाल दी। जिससे उसकी गाड़ी खराब हो गई। जिससे खफा होकर तेजपाल, साविन्द्र व प्रेम सिंह ने मोनू व उसकी गर्भवती पत्नी के साथ मारपीट कर उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया। घायल मोनू व उसकी पत्नी ने पुलिस से आरोपियांे के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।

बहती की आड़ में कर चोरी का मामला पकड़ा

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। वाणिज्य कर विभाग ने बहती की आड़ में लाखों की कर चोरी का मामला पकड़ा है। इस संबंध में पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है। वाणिज्य कर विभाग के वाणिज्य कर विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर पशुपति प्रताप सिंह ने पुलिस में दर्ज करायी गयी रिपोर्ट में ट्रक संख्या यूपी12/7235 के मालिक अरशद निवासी खालापार थाना कोतवाली शहर जिला मुजफ्फरनगर, वाहन चालक जाहिद और ट्रांसपोर्ट कम्पनी दि भारत रोडलाइन के खिलाफ कर चोरी करने का आरोप लगाया है। रिपोर्ट में लिखाया गया है कि पंजाब से उत्तराखंड का माल लेकर चले ट्रक से मुजफ्फरनगर में माल उताकर बेच दिया गया जबकि भैंसी उत्तराखंड की बनवाई गयी थी। आरोपियों ने गलत बहती बनाकर और बहती की आड़ लेकर वाणिज्य कर विभाग को गुमराह करते हुए कर चोरी की। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। ट्रक को रोहाना से बरामद कर लिया गया है।

घर में घुसकर मारपीट का लगाया आरोप

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)।एक व्यक्ति ने अपने पुत्र की ससुराल वालो पर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है।
प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद के थाना रामपुरी निवासी मोहनलाल वर्मा ने एसएसपी को दिये प्रार्थनापत्र में बताया कि उसके पुत्र विनय का विवाह आदर्श कालोनी निवासी ओमप्रकाश की पुत्री नेहा से जुलाइ 2011 में हुआ है। आरोप है कि उसकी पुत्रवधू के परिजन उनका मकान नेहा के नाम कराने का दबाव बना रहे है। मकान नाम न करने से इंकार करने पर उक्त लोगों ने घर में घुसकर मारपीट की जिसमें उसकी पुत्री और बच्चे घायल हो गये। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस में तहरीर दिये जाने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हुई उसने एसएसपी से इंसाफ की गुहार लगाई है।

भाजपा नेता के खिलाफ मामला दर्ज होने पर भाजपाई एकजुट

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। भाजपा नेता उमेष मलिक के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में थाना मंसूरपुर में दर्ज हुए मुकदमे के विरोध में आज उमेष मलिक के निवास पर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में भाजपाइयों ने उमेष मलिक के खिलाफ दर्ज मुकदमे को तत्काल वापिस लेने की मांग की।
उल्लेखनीय है कि जनपद के थाना मंसूरपुर के गांव खुब्बापुर मंे गत बृहस्पतिवार को प्रेम प्रसंग के चलते युवती के परिजनों ने प्रेमी राहुल शर्मा की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। मृतक के भाई दीपक ने पड़ौसी करीम, शहजाद, फैयाज, वाजिद के खिलाफ हत्या का नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया था। यह मामला प्रेम प्रसंग और दो समुदायों का होने के कारण अच्छा खासा तनाव बन चला था। आरोप है कि राहुल के तिज्जे पर भाजपा नेता उमेश मलिक समेत भाजपा कार्यकर्ताओं ने हत्यारों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर धार्मिक स्थल पर ग्रामीणांे को एकत्रित कर भड़काऊ भाषण दिए थे। पुलिस ने भाजपा नेता उमेश मलिक, विनोद त्यागी, हरिओम, दीपक, जयप्रकाश, मनोज, सतीश, ओमवीर, अरविंद त्यागी, सुमित तथा सुशील के खिलाफ विभिन्न धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर लिया था।
इस मामले में भाजपा नेता उमेश मलिक के आवास पर भाजपा नेताओं की आवश्यक बैठक आयोजित की गई। जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष यशपाल पंवार, अशोक कंसल, राजीव गर्ग, संजय अग्रवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष कपिल देव अग्रवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष देवव्रत त्यगी आदि अनेक भाजपाई मौजूद रहे। भाजपाइयों ने जिला प्रषासन पर पक्षपातपूर्ण कार्यवाही का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा नेता व अन्यों के खिलाफ दर्ज कराया गया मुकदमा तत्काल वापिस लिया जाये नहीं तो भाजपाई आंदोलन करने पर बाध्य होंगे।

फरार आरोपी को दबोचा

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। जानलेवा हमले के दो मामलों में पिछले दो वर्षो से फरार चल रहे आरोपी को आज पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा किया है।
पुलिस के अनुसार जनपद के थाना शहर कोतवाली पुलिस ने ग्राम खांजापुर निवासी महीपाल उर्फ पप्पू पुत्र राजपाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार वह कृषि विभाग में तैनात था। मार्च 2010 में पीनना के जंगल में यशपाल और उसके साथी विपिन को गोली मारने के आरोप में वह फरार चल रहा था। इसके अलावा 29 अगस्त 2010 को रामधन को गोली मारने के आरोप में भी वह फरार चलरहा था। इन दोनों मामलों में महीपाल सहित पांच लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था। चार आरोपी जेल चले गये थे। जबकि वह फरार चल रहा था। इन मामलों में पुलिस उसकी कुर्की भी कर चुकी थी। आज पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

हिस्ट्रीशीटर पर मारपीट का लगाया आरोप


eqt¶Qjuxj ¼vyVZ U;wt½A ,d O;fDr us fgLVªh'khVj ij ?kj esa ?kqldj ekjihV djus vkSj iqfyl ij dk;Zokgh u djus dk vkjksi yxkrs gq, ,l,lih ls dk;Zokgh dh xqgkj yxkbZ gSA ihfM+r us dk;Zokgh u gksus ij vkRenkg dh psrkouh nh gSA
izkIr lekpkj ds vuqlkj tuin ds Fkkuk dksrokyh {ks= ds ekSgYyk vkcdkjh fuoklh fujatu iq= I;kjsyky us ,l,lih dks fn;s x;s izkFkZuki= esa vkjksi yxk;k fd iM+kSl esa jgus okyk fgLVªh'khVj vijk/kh 'kjkc ihdj mlds ?kj esa ?kqldj ekjihV djrk gSA mDr vkjksih dbZ ckj mlds lkFk ekjihV dj pqdk gSA fgLVªh'khVj dk ekSgYys esa vkrad O;kIr gsA ihfM+r dk dguk gS fd mlus vkjksih ds f[kykQ 'kgj dksrokyh iqfyl dks rgjhj nh ysfdu iqfyl us dksbZ dk;Zokgh ugha dhA ihfM+r us ,l,lih ls vkjksih ds fo:) dk;Zokgh dh xqgkj yxkbZ gSA lkFk gh psrkouh nh gS fd iqfyl us dk;Zokgh u dh rks vkRenkg dj ysxkA

सपा की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाये: अनुराधा

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि सपा की राष्ट्रीय महासचिव अनुराधा चौधरी ने कहा कि सपा कार्यकर्ता पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहंुचाये। पूर्व सांसद अमीर आलम ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव 2014 मंे पार्टी की मजबूती के लिए कार्यकर्ता कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करें। बुढ़ाना विधायक नवाजिश आलम खां ने कहा कि पार्टी लोकसभा चुनावों में अच्छे परिणाम देगी। जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने भी कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित किया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख मनोज त्यागी, डा. जेपी निमि, संदीप मलिक, प्रवीण मलिक, राजकुमार यादव सहित सैंकड़ों सपाई मौजूद रहे।

सपा की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाये: अनुराधा

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि सपा की राष्ट्रीय महासचिव अनुराधा चौधरी ने कहा कि सपा कार्यकर्ता पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहंुचाये। पूर्व सांसद अमीर आलम ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव 2014 मंे पार्टी की मजबूती के लिए कार्यकर्ता कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करें। बुढ़ाना विधायक नवाजिश आलम खां ने कहा कि पार्टी लोकसभा चुनावों में अच्छे परिणाम देगी। जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने भी कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित किया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख मनोज त्यागी, डा. जेपी निमि, संदीप मलिक, प्रवीण मलिक, राजकुमार यादव सहित सैंकड़ों सपाई मौजूद रहे।
a

महिला के साथ किया रेप का प्रयास

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। जनपद के थाना भोपा क्षेत्र के गांव गड़वाड़ा में जंगल में घास लेने गयी महिला के साथ कुछ लोगों ने रेप का प्रयास किया और विरोध पर उसे मारपीट कर घायल कर दिया। उसके परिजनों के साथ भी मारपीट की गयी। जिला अस्पताल में भर्ती ग्राम गड़वाड़ा निवासी महिला के परिजनों का आरोप है कि महिला आज जंगल में घास लेने के लिए गयी थी तभी गांव के ही कुछ लोगों ने उसे दबोचकर उसके साथ रेप का प्रयास किया। विरोध पर महिला को मारपीट कर घायल कर दिया गया। जब उसके परिजन आरोपियांे के घर शिकायत लेकर पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गयी। घायलों का चिकित्सालय में उपचार चल रहा है।

‘पीड़ा अन्तर्मन की’ पुस्तक का विमोचन

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। कवियित्री सविता वर्मा के पहले काव्य संग्रह ‘पीड़ा अन्तर्मन की’ का विमोचन करते हुए देष के ख्यातिलब्ध कवि व साहित्यकार डा. धनंजय सिंह ने कहा कि संवेदना सविता वर्मा की रचनाओं की मुख्य शक्ति है और भावोच्छ्वासों को उजागर करती है। उनकी रचनाओं में व्यक्ति, समाज, देष, दुनिया का दुःख दर्द सम्मिलित है। डा. धनंजय सिंह ने कहा कि नारी के मन की पीड़ा नारी ही अधिक समझ सकती है। वही भाव सविता वर्मा के काव्य संग्रह में हैं।
टाउन हाल सभा में हुए विमोचन समारोह में विषिष्ट अतिथि साहित्यकार डा. जेपी सविता ने पुस्तक को उल्लेखनीय प्रस्तुति की संज्ञा दी। आकाषवाणी नजीबाबाद के कार्यक्रम अधिकारी रामेन्द्र सिंह ने कहा कि इस तरह के रचनात्मक कार्य साहित्यकारों के साथ-साथ भावी रचनाकारों को भी प्रेरणा देने वाले हैं। विषिष्ट अतिथि नगरपालिका चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने कहा कि सविता वर्मा की पुस्तक नई पीढ़ी के लिए पढ़ने योग्य है। उन्होंने कहा कि जल्द ही साहित्यिक गतिविधियों के लिए नगर में भव्य हाल बनवाया जायेगा। अध्यक्षता करते हुए डा. केसी गुप्त ने कहा कि सविता वर्मा की पुस्तक जनपद की साहित्यिक गतिविधियों में मील का पत्थर साबित होगी। कार्यक्रम में पुस्तक लेखिका सविता वर्मा ने अपनी कविताओं का पाठ किया। संचालन पत्रकार ऋषिराज राही ने किया। इस अवसर पर जानसठ नगर पंचायत के चेयरमैन यनेष तंवर, डा. अष्वघोष, डा. प्रदीप जैन, ब्रजराज स्वरूप, नेमपाल प्रजापति, ईष्वरद दयाल गुप्ता, गौरव वर्मा, रूचिका वर्मा, संतोष शर्मा एडवोकेट, पुष्पलता, अलका वषिष्ठ, लवी अग्रवाल, शैलजा वत्स, परमेन्द्र सिंह, पत्रकार नीरज भार्गव, आरके कौषिक आदि उपस्थित रहे। आयोजन में कृष्णगोपाल वर्मा, षिवम वर्मा का सहयोग रहा।

किसानों के खातों में आयेगा 75 रूपये प्रति कुन्तल की दर गन्ने का बकाया भुगतानः वीएम सिंह

खुदरा बाजार ने किसानों के ही अधिकारों पर लगा दी रोक

सचिन धीमान
बिजनौर (अलर्ट न्यूज)।
मैं यहां इसलिए आ रहा हूं ताकि कल वीएम सिंह रहे या ना रहे मेरा किसान ताकतवर रहे। उन्होंने किसानो ंसे कहा कि आप ताकतवर बने और अपने हकों को छिन्ने। उक्त बात रविवार को बिजनौर के डीएवी इंटर कालेज में आयोजित किसान महापंचायत को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय संयोजक सरदार वीएम सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि किसानों से यदि कोई रिश्वत लेता है कि तो आप लोग उसके खिलाफ आवाज उठाये और अधिकारियों को इससे अवगत कराये और जब आप अधिकारी के पास जाये तो आप अकेले अकेले ना जाये आप लोग सैंकडों की संख्या में अपनी शिकायत करने के लिए अधिकारियों के पास जाये ताकि आपकी समस्या व मांग को प्रमुखता से लेते हुए उसका निदान कराये।
उन्होंने कहा कि आज भगत सिंह को मुस्लमान भी उतना ही मानता है जितना सीख और अन्य हिन्दू मानता है। उन्होंने किसानों से कहा कि आप यदि ये सोचते है कि आपका बिजनौर के लोगों की तरह या अन्य जनपद के लोगों की तरह की सबका भला हो जायेगा तो मेरा भी भला हो जायेगा। उन्होंने कहा कि मैंने जात बिरादरी नहीं देखी है उन्होनंे सबके लिए काम किया। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि आपके लिए ऐसा कर जाऊं की कल आप हो या ना हो आपके बच्चों को फायदा हो। उन्होंने कहा कि ईश्वर की ऐसी ही मर्जी थी कि सरदार वीएम सिंह किसानों के लिए मिल मालिकों से भिड जाये और मिल मालिकों से किसानों के गन्ने का भुगतान दिलाया जावे। वीएम सिंह ने शादी नहीं की। क्यों नहीं की क्योंकि आपके लिए वीएम सिंह काम करता है। वीएम सिंह प्रत्येक साल मिल मालिकों से आपके लिए करोडों रूपया निकलवाता है। उन्होंने कहा कि मेरे कोई बच्चे नहीं है परंतु मुझे चिन्ता है उस परिवार की जो आपके परिवार है क्योंकि मैं आपके परिवार को ही अपना परिवार मानता हूं। जो काम मैं कर रहा हूं वो काम आपके लिए कर रहा है। उन्होंने कहा कि मैनंे कोई वकालत नहीं की है और न ही मैं कोई वकील हूं परंतु फिर भी मैंने अच्छे अच्छे वकीलों के छक्के छुडा दिये है। उन्होंने कहा कि वकालत तो मैं दो दिन में पास कर लूं मगर में नही करता जो मजा इन मिल मालिको को किसान बनकर पटकी देने मे ंहै वो मजा वकालत करने में नहीं है।
जहां धान नहीं आज वहां भी सरकारी प्लांटों में धान लग रही है। मैं नहीं चाहता हूं कि किसानों के कंधे पर बंदूक चालाओ। प्रधानमंत्री ने भी यही कर दिया एफडीआई ले आये और देश के किसानों को कह दिया कि किसानों को फायदा होगा। परंतु ऐसा नहीं है सरकार कह रही है कि किसानों के लिए हमने जो किया हैं उससे किसानों का फायदा होगा।
उन्होंने कहा कि जिस शहर में आबादी दस लाख रूपये से ज्यादा होगी एफडीआई वहीं पर लागू होगा। उत्तर प्रदेश में चार जहग लागू होगा बिजनौर मेरठ कानूपुर में या लागू होगा फिर आप लोग कहंा जायेंगें भाई।
उन्होंने कहा कि शहर में दूध 40 से 42 रूपये प्रति लीटर बिकता है। शहर में सब्जियां मंडी के रेट से भी ज्यादा बिकती हैं गेंहू का रेट भी बहुत ज्यादा है। उन्होंने कहा कि आज तक पहले टाइम अलग था हर साल किसान चार माह के लिए गल्ला घर में रखते थे। लेकिन आज फसल आने से पहले ऋण वसूली वाला घर में आ जाता है। हमारा दस रूपये गेंहू लेते है और हमें आटा 15 रूपये मिलता है। हमारी फसल का रेट के हिसाब से किसान को रेट दिलाया जावे जो उपभोक्ता का रेट है  तीन सौ रूपये गन्ने का रेट और 32 रूपये किलो तीन दिलायी जाये। उन्होंने कहा कि शीरे का रेट देखे। आज तेल की कमी है।
मगर किसानों की बात कोई करता है। एनडी टीवी पर किसान की बात हमने की और सरकार की बात कांग्रेसियों ने की। जिसकी हमने सीडी बनवायी है वो सीडी में आपको दूंगा और सबको दूंगा। उन्होंने कहा कि घर-घर गांव-गांव में ये सीडी दी जानी चाहिए ताकि आप लोग को सही बात का पता चल सके।
उन्होनंे किसानों से कहा कि एफडीआई लाने की बात की गयी तो डीजल पर पांच रूपये बढा दिये गये। गैस पर सब्सिडी खत्म करते हुए गैस के रेट बढा दिये गये। लेकिन इस पर कोई नेता नहीं बोला। हमारे सबूे की सरकार ने कहा कि ये गलत है डीजल के दाम वापिस लो गैस के रेट कम करो। मगर यदि नहीं करेंगे तो भी हम आपको समर्थन देते जायेंगे। जब हम तहसीलदार को कहंेंगे की किसानों की समस्या मत हल करना तो कौन करेगा भाई, जब हम डीजल के दाम कम करा दो, गैस के दाम करा दो, और नहीं करेंगे तो भी हम आपके साथ है भाई, तो कौन करेगा भाई।
उन्होंने किसानों से कहा कि पूरे देश के अंदर एक ही महिला थी जिसने एफडीआई, डीजल के पांच रूपये बढाने व गैस के दाम बढने पर अपने मंत्रियों के साथ समर्थन वापिस ले लिया भाई। वो नेता थी ममता बनर्जी। कल दिल्ली के जंतर मंतर पर ममता बनर्जी का धरना प्रदर्शन है।  उन्होंने कहा कि हम हर उस व्यक्ति का सम्मान करेंगे जो किसानों की बात करेगा।
उन्होंने किसानों से प्रश्न करते हुए कहा कि कल हम ममता बनर्जी के समर्थन में दिल्ली जाये और उनका स्वागत करें। इस बात पर सभी ने पूर्ण समर्थन दिया।
उन्होंने किसानों से कहा कि क्या मैं आपसे उम्मीद करूंगा कि आप लोगों में से कल ज्यादा से ज्यादा लोग जंतर मंतर पर ममता बनर्जी के समर्थन में जायेंगे।
उन्होंने कहा कि किसानों से कहा कि घर में से यदि एक आदमी भी आ जाता है तो हमंे अच्छा लगेगा यदि आप लोग हमारे साथ जायेंगे।
उन्होंने कहा कि किसानों के भविष्य से खिलवाड करने का काम बहुत लोगों को आता है सब लोग जानते है।
खाद हमारी महंगी हो गयी है जिस डाई का एक साल पहले ढाई सौं रूपये का कट्टा था वो आज 800 रूपये का हो गया मगर 1200 रूपये का भी नहीं मिलेगा। खुदरा बाजार में किसानों के ही अधिकारों पर रोक लगा दी गयी है।
सबको मालूम हो गया कि किसानों को कितना फायदा हो गया। ये किसने कराया एक नेता कहता है कि मैंने कराया दूसरा नेता  आता है और वो कहता है कि मैंने कराया मगर ये कोर्ट का आदेश है और जिससे स्पष्ट पता चलता है कि ये किसने कराया है।
उन्होंने कहा कि एक ही सोसायटी में दो रेट नहीं हो सकते है। इन बेईमान 110 रूपये दे दिया गया है।
उनहोंने कहा कि वीएम सिंह आपके लिए तब तक करेगा। टिकैत साहब ने आपको लठ दिया कि हक की लडाई लडों पर आपने भी वहीं बात कहीं जो सरकार कह रही है। हक लेंगे मगर दूसरों के साथ यदि आपको मिलेगा तो भाई हमें भी मिलेगा। आज कोर्ट के माध्यम से ही आप लोगों को फायदा हो रहा है। आज उन्हीं के कारण मिल मालिकों को पटकी दे रहे है।
उन्होंने कहा कि मिल मालिकों को जब ये लगने लगा कि वह वीएम सिंह से कानून के तहत कोर्ट में नहीं जीतने वाले है तो ये कानून ही बंद करा दो।
जब मिल मालिक हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी गन्ने का भुगतान नहीं कर रहे है तो क्या आजाद होने पर ये आपको भुगतान करेंगे। नहीं देने वाले है। उन्होंने कहा कि ये किसानों का भरोसा है आज वीएम सिंह पर न्यायपालिका पर।
हमने हाईकोर्ट से आदेश ले लिया है कि जो आखिरी का रेट है शुरू से वही दिया जायेगा। कोर्ट के आदेश के बाद जब गन्ना मूल्य किसानों को 75 रूपये प्रतिकुन्तल ज्यादा मिलेगा तो किसानों को ज्यादा इजाफा होगा ओर मुझे इससे खुशी होगी। उन्होंने कहा कि 75 रूपये प्रतिकुन्तल का रेट से भुगतान मिलेगा जिसका श्रेय भी न्यायपालिका को जाता है।
उन्होंने किसानों से आवाहान करते हुए कहा कि अब जोश दिखाओं अपनी ताकत दिखाओं तब ये नेता आपके पीछे पीछे आयेंगे जब आप नेताओं के पीछे जायेंगे तो ये नेता आपका कत्लेआम करायेंगे।
उन्होंने कहा कि किसानों को बताया कि पीलीभीत में हनुमान जी का मंदिर टूट था परंतु वहां पर कोई नेता नहीं बोला न ही कोई सामाजिक संगठन के लोग बोले ओर न ही बजरंग दल बोला न ही अन्य संगठनों के लोग ने आवाज उठायी परंतु सरदार वीएम सिंह वहां भी बोले और हमनेे कोर्ट के माध्यम से हनुमान मंदिर को वहीं स्थापित कराया। उन्होंने कहा कि किसी जाति मजहब से जुडे नहीं है हम केवल किसान है।
बीच बीच मंें पण्डाल सरदार वीएम सिंह जिंदा बाद के नारों से गूंजता रहा।
सरदार वीएम सिंह के पूर्व राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के मंडल संयोजक विकास बालियान, मेजर हिमांशु, अरिदमन सिंह चौहान, उपेन्द्र सिंह सहित दर्जनों किसान नेताओं ने सम्बोधित किया। इस दौरान मुख्य रूप से अरिदमन सिंह चौहान, उपेन्द्र सिंह पश्चिम उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष, रामवीर सिंह मेरठ, राजवीर सिंह, हरि सिंह चौहार जिलाध्यक्ष बिजनौर, कैलाश सिंह लाम्बा जिला महामंत्रा बिजनौर, राजपाल सिंह जिला पंचायत सदस्य मेरठ, जोराबर सिंह जिलाध्यक्ष अमरोहा, राजवीर सिंह मंडल प्रभारी मुरादाबाद, रविदत्त सिंह पीलीभीत, भीम सिंह संरक्षक बिजनौर मंचासीन रहे।
किसान महांपचायत में बिजनौर सहित मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, रामपुर, मेरठ मुरादाबाद, अमरोहा सहित सहित हजारों की संख्या में किसान मौजूद है।

......... और जब बिजनौर के तहसीलदार नहीं कर सके हाईकोर्ट के आदेश का हिन्दी अनुवाद

सरदार वीएम सिंह ने खूब नसीहत दी तहसीलदार हेतीराम को

हेतीराम को किसानों ने बैठाया मंच पर
सचिन धीमान
बिजनौर (अलर्ट न्यूज)।
बिजनौर के डीएवी इंटर कालेज में आयोजित किसान महापंचायत में मंचासीन महापंचायत में किसानों की समस्याओं से सम्बंधित ज्ञापन लेने पहुंचे जनपद की सदर तहसील के तहसीलदार हेतीराम को राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय संयोजक सरदार वीएम सिंह ने अपनी बीच मंच पर बैठा लिया।
इस बीच सरदार वीएम सिंह ने किसानों को सम्बोधित करते हुए हाई कोर्ट के उस आदेश को तहसीलदार हेतीराम को सौंपा जिसमें लिखा था कि किसानों की आरसी तब तक ना काटी जाये जब तक किसानों के रूके हुए गन्ने का भुगतान न कर दिया जावे।
सरदार वीएम सिंह ने तहसीलदार हेतीराम को हाईकोर्ट के आदेश की छायाप्रति सौंपते हुए तहसीलदार हेतीराम से हाईकोर्ट के आदेश को पढकर हिन्दी में आदेश का अनुवाद कर किसान महापंचायत में आये किसानों को सुनाने के लिए कहा जिस पर हेतीराम पहले तो कुछ देर तक आदेश की प्रति को लेकर उसे गौर से देखते रहे और जब सरदार वीएम सिंह ने तहसीलदार हेतीराम से आदेश पढकर आदेश का हिन्दी अनुवाद कर किसानों को सुनाने के लिए कहा तो तहसीलदार हेतीराम ने मंच से हाईकोर्ट का आदेश पढकर बतया कि राजस्व इस.... इतना कहते ही सरदार वीएम सिंह ने तहसीलदार हेतीराम से कहा ये सरदार वीएम सिंह का मंच है यहां पर कोई नेता भी झूठ नहीं बोल सकता है तो आप इसका क्या अनुवाद कर रहे हो और वह आदेश का आगे हिन्दी अनुवाद नहीं कर पाये जिस पर सरदार वीएम सिंह ने तहसीलदार को सीधे शब्दों में कह दिया कि आप परीक्षा में पास भी हुए थे या नहीं इतना कहते ही महापंचायत में उपस्थित किसान तहसीलदार पर जमकर हंसे जिससे तहसीलदार हेतीराम की नजरे शर्म के कारण झूक गयी। इतना ही नहीं तहसीलदार हेतीराम द्वारा हाईकोर्ट का आदेश न पढ पाने के कारण सरदार वीएम सिंह ने उन्हें जमकर नसीहत दी। जिससे वह शर्म के कारण मंच पर नजरे झुकाये बैठे रहे।
बाद में सरदार वीएम सिंह ने हाईकोर्ट के आदेश को मंच से पढते हुए हिन्दी में बोला जिसको तहसीलदार हेतीराम ने दोहराते हुए मंच से सरदार वीएम सिंह के साथ बोलकर किसानों को बताया कि वह हाईकोर्ट के इस आदेश के बारे में जिलाधिकारी को अवगत कराया जायेगा कि हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार चीनी मिलों द्वारा किसानों का रूका हुआ गन्ने का भुगतान न किये जाने तक किसानों की आरसी नहीं काटी जायेगा।
तहसीलदार हेतीराम ने मंच से किसानों से आवाहन किया कि जैसा सरदार वीएम सिंह आप लोगों के बीच बता रहे है कि मैं जिलाधिकारी महोदय को बता दूंगा कि जब तक किसानों के गन्ने का भुगतान मय ब्याज के न हो जाये किसानों की आरसी न काटी जाये।
बाद में तहसीलदार नजरे झुकाये मंच से नीचे उतारे और डीएवी इंटर कालेज के प्रांगण से रवाना हो गये।
वहीं दूसरी ओर लोगों को कहते सुना गया कि ये हमारा दुर्भाग्य है कि सरकार द्वारा आरक्षण कोर्ट से भर्ती किये गये इन अधिकारियों को जो अंग्र्रेजी का हिन्दी अनुवाद तक नहीं कर सकते है वह हमारी समस्याओं का कैसे समाधान करा पायेंगे।
लोगों का यहां तक कहना था कि तहसीलदार हेतीराम जरूर आरक्षण कोटे से भर्ती हुए है इसलिए वह हाईकोर्ट के अंग्रेजी के आदेश का हिन्दी अनुवाद तक नहीं कर पाये।

पाकिस्‍तान ने रची टीम इंडिया के खिलाफ 'साजिश'

T-20 WC: पाकिस्‍तान ने रची टीम इंडिया के खिलाफ \'साजिश\'
कोलंबो. टीम इंडिया आज अपने परंपरागत प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ ट्वेंटी-20 वर्ल्‍डकप क्रिकेट (शानदार तस्‍वीरें) टूर्नामेंट में बहुप्रतीक्षित मुकाबला खेलेगी। टूर्नामेंट में बने रहने के लिए धोनी ब्रिगेड को यह सुपरहिट मुकाबला हर हाल में जीतना होगा। टीम इंडिया के लिए यह मैच एक तरह से करो या मरो की तरह होगा, क्योंकि सेमीफाइनल की उम्मीद बरकरार रखने के लिए उसे यह मैच हर हाल में जीतना ही होगा। टीम को पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने मात दी थी। टीम को सेमीफाइनल तय करने के लिए रविवार को पाक पर जीत के बाद दो अक्टूबर को साउथ अफ्रीका को भी मात देनी होगी।
अहम मैच से पहले भारतीय कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी टीम को जीत का 'फार्मूला' दिया है वहीं पाकिस्‍तानी टीम बयानबाजी करने के साथ इंडिया के खिलाफ 'साजिश' भी रची है (जानने के लिए आगे के स्‍लाइड पर क्लिक करें)। 
sabhar dainikbhakar.com

मेजर हिमांशु ने किसानों को दी बिजनौर किसान महापंचायत में नसियत

सरदार वीएम सिंह के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपने हकों की लडाई को आगे बढाये

सचिन धीमान
बिजनौर (अलर्ट न्यूज)
। मेजर हिमांशु ने किसान महापंचायत में उपस्थित किसानांे को सम्बोधित करते हुए कहा कि हिरण के पेट में कस्तूरी पर उदाहरण देते हुए किसानों से प्रश्न किया कि फसल के दाम कौन तय करता है किसानों के बीच से आवाज आयी कि जिसे पता नहीं। फसलों का सर्वे कौन कराता है। किसानों से बीच से आवाज आयी कि पैसे देकर नौकरी करने वाले दलाल। अन्त में सवाल किया कि यदि सरकार नालायक है तो आप नालायक सरकार क्यों चुनते है। उन्होंने कहा कि नालायक आदमी ही नालायक आदमी को पसंद करता है। उन्होंने कहा कि समाधान समस्या का आपके पास है ओर समस्या भी आप ही है। नालायक सरकार और नालायक आदमी हम चुनते है और फिर हम चारों ओर घूमते है कि फसलों के दाम मिल जाये हमारे बच्चों को अच्छे स्कूलों में एडमिशनमिल जाये। अन्त में एक बात और कहीं कि बस में एक सवाल लिखा होता है कि अपने सामान की सुरक्षा स्वयं करे और जेब कतरों से सावधान! उन्होंने कहा कि 70      फीसदी जिस देश में जनता कृषि पर निर्भर होती है उस देश का भला किसानों का हिता होना जरूरी है परंतु इस देश में किसान ही सरकार के हाथों पीस रहा है किसानों की आवाज सरकार द्वारा कुचली आ रही है। उन्होंने कहा कि यदि कलम ऐसे हाथों में थमा दो कि जो ईमानदार हो और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाला हो तो किसानों को 500 रूपये प्रति कुन्तल का गन्ने का रेट स्वयं ही मिल जायेगा। किसानों को आंदोलन करने की जरूरत नही पडेगी। उन्होंने सही व ईमानदार व्यक्ति को चुनाव में जीताकर विधानसभा व लोक सभा में पहुंचाने का आवाहन करते हुए सरदार वीएम सिंह के हाथों में मजबूत करने की बात कही। यदि आपने ऐसा नहीं किया तो आपको गन्ने का रेट आज भी वहीं मिलेगा जो आपके पिछले 60 सालों से मिलता आ रहा है। मेजर हिमांश ने किसानों को जातपाट में बंटकर वोट देने पर भी नसियत देते हुए सही व्यक्ति को चुनाव में जीताने का आवाहन किया। उन्होंने किसानो से कहा कि लडाई आपकी ये है कि छोडा बोझ उठाते हुए अपनी लडाई लडने के लिए सरदार वीएम सिंह के साथ कंधे से कंधा मिलकर चले।

किसान संगठित होकर सरदार वीएम सिंह के हाथों को मजबूत करेंः विकास बालियान

सचिन धीमान
बिजनौर (अलर्ट न्यूज)।
राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के मंडल संयोजक विकास बालियान ने बिजनौर के डीएवी इंटर कालेज में आयोजित किसान महापंचायत में बोलते हुए रांष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के मंडल संयोजक विकास बालियान ने कहा कि जो उन्नीस साल से आपकी आवाज को उठाने का काम कर रही थी। आज जिस तरह से आप लोग सरदारी वीएम सिंह आये है यह बिजनौर की धरती ने उन्हें यहां बुलाया है। इसलिए ही सरदार वीएम सिंह बिजनौर की धरती पर आज आये है। नेता वो है जो लेता है नेता देता नहीं हैै। आज पहली बार वेा व्यक्ति आपके बीच में आया है जो उन्नीस साल तक आपके चूल्हों में इजाफा हुआ है आपसे कुछ लिया नही ंहै। केवल आप लोगों से एक आशा है उम्मीद है। वीएम सिंह अपना नाम उंचा करने के लिए आपके बीच में नहीं आ रहे है। वीएम सिंह चाहता हे जो किसान हिन्दुस्तान में अनदाता के रूप में पहचाना जाता है वह आज अपने पैरों पर खडा हो जाये। अपने हाकों के लिए लडना जान ले और अपने अधिकारों के लिए लडते हुए खडा होना जान ले। यदि आज 19 सालों में किसानों को उनके गन्ने व फसलों का वाजिब मूल्य दिया है वह वीएम सिंह ने दिलाया है। मेरी आप लोगों से यही आशा व उम्मीद है कि सरदार वीएम सिंह के हाथों कोे मजबूत कर दे। आप एक और एक दो बनते चले जाओ।
विकास बालियान ने किसानों को संगठित होने की अपील करते हुए सरदार वीएम सिंह के हाथों को मजबूत करने की अपील की।

नक्कुड नाटक से किया जामिया मीडिया डिग्री कालेज के पत्रकारिता के अध्ययनरत छात्रों ने सरदार वीएम सिंह के साथ कंधे से कंधा मिलकर चलने का आवाहान

किसान महांपचातय के मंच से हुआ नक्कुड नाटक का आयोजन

सचिन धीमान
बिजनौर (अलर्ट न्यूज)।
बिजनौर में आयोजित किसान महापंचाय के मंच से दिल्ली के जामिया मीलिया डिग्री कालेज के पत्रकारिता का अध्ययन कर रहे छात्रों ने शहर व जमीन अधिग्रहण को लेकर एक नुक्कड नाटक का आयोजन किया गया।
नुक्कड नाटक में मध्य गंगा नहर की समस्याओं से चिंतित होकर सरकार द्वारा अधिग्रहण की जा रही भूमि को लेकर महापंचायत में उपस्थित किसानों को उनकी जमीन के सम्बंधन में बताया।
वहीं दूसरी ओर किसानों की जमीन अधिग्रण को रोकने के लिए शहरों में जा रहे किसानों की समस्याओं का भी नाटक के माध्यम से पर्दा उठाते हुए भूमि अधिग्रहण का विरोध किया और किसानों से आहवान किया की यदि किसानों के पास जमीन नहीं रहेगी तो किसान क्या करेगा। वहीं दूसरी ओर मंच से नाक्कुड नाटक के माध्यम से राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय संयोजक सरदार वीएम सिंह के साथ मिलकर किसानों की  समस्याओं को उठाने में उनका कंधे से कंधा मिलाकर साथ देने की अपील की। साथ ही कहा कि कहा कि सरदार वीएम सिंह किसानों की समस्या को उठा रहे है। यदि किसान आपकी जमीन छिन रही है तो बर्बाद करना चाहती है। किसान मसीहा सरदार वीएम सिंह के साथ मिलकर अपने हकों के लिए खुद लडने के लिए आहवान किया साथ ही कहा कि आज  अपने हकों की मांग उठाने के लिए घर घर से एक वीएम सिंह की जरूरत है।
नक्कुड नाटक आयोजित करने वाले छात्रों में इमरान, शिखा, महेन्दी, राकेश, राहिम, कमलेश, गरिमा, अजीत व आनन्द थे। इनके द्वारा आयोजित नक्कुड नाटक को देखकर किसानों ने अपने दांतों तले उंगुलियां दबा ली। इस बीच डीएवी इंटर कालेज का प्रांगण तालियां की गडगडाहट से गूंज उठा।

बिजनौर की किसान महापंचायत में हुआ सरदार वीएम सिंह व विकास बालियान का भव्य स्वागत

सचिन धीमान
बिजनौर (अलर्ट न्यूज)।
राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय संयोजन सरदार वीएम सिंह व मंडल संयोजक विकास बालियान, मेजर हिमांशु सहित राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ता एवं बिजनौर के अन्य किसानों द्वारा बिजनौर के डीएवी इंटर कालेज प्रांगण में रविवार को किसान महापंचायत में आठ मीटर लम्बी फूलों की माला व शॉल उढाकर का स्वागत करते हुए।
इस दौरान मंच पर अरिदमन सिंह चौहान, उपेन्द्र सिंह पश्चिम उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष, रामवीर सिंह मेरठ, राजवीर सिंह, हरि सिंह चौहार जिलाध्यक्ष बिजनौर, कैलाश सिंह लाम्बा जिला महामंत्रा बिजनौर, राजपाल सिंह जिला पंचायत सदस्य मेरठ, जोराबर सिंह जिलाध्यक्ष अमरोहा, राजवीर सिंह मंडल प्रभारी मुरादाबाद, रविदत्त सिंह पीलीभीत, भीम सिंह संरक्षक बिजनौर आदि सहित हजारों की संख्या में किसान मौजूद है।

Saturday, September 29, 2012

हंगरी वाली ने सिंगापुरी पर थूका, गंगा किनारे हुई जूतमपैजार

PIX: हंगरी वाली ने सिंगापुरी पर थूका, गंगा किनारे हुई जूतमपैजारPIX: हंगरी वाली ने सिंगापुरी पर थूका, गंगा किनारे हुई जूतमपैजार
PIX: हंगरी वाली ने सिंगापुरी पर थूका, गंगा किनारे हुई जूतमपैजार


वाराणसी. शांति और अहिंसा के प्रतीक भगवान् बुद्ध की शान में आयोजित बुद्धिस्ट कान्क्लेव में हिस्सा लेने आये विदेशी पर्यटक शुक्रवार रात विश्व प्रसिद्द गंगा के घाट पर खुद ही अशांति का कारण बन गए। वाराणसी में आज यानि शनिवार से शुरू होने जा रहे बुद्धिस्ट कानक्लेव में भाग लेने आये सैकड़ो विदेशी अतिथियों के लिए दशाश्वमेध घाट पर कड़ी सुरक्षा में भब्य गंगा आरती का आयोजन किया गया था। यहां किसी  भी गैर आमंत्रित व्यक्ति को प्रवेश नही दिया गया था। फिर भी इसमे हंगामा हो गया।
पुलिस के तमाम सुरक्षा के दावे तब धरे के धरे रह गये जब एक सांड के आजाने से अफरातफरी का माहौल हो गया। बात यही तक नहीं रही अभी दुसरा नाटक भी बाकी था जब हंगरी कि रहने एक महिला  जो गंगा आरती देखने आई थी उसके और दूसरी विदेशी युवती के बीच जम के मारपीट हो गयी। जब दूसरी युवती के पति ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो हंगरियन महिला उस से भी उलझ पडी और उसके मुंह पर थूक दिया। गंभीर बात ये है कि यह सब पुलिस के आला अधिकारियो की मौजूदगी में हूआ। हंगरी से आई इजाबेल इस घटना से खासी नाराज है। उसने पुलिस और हंगरी दूतावास में शिकायत करने की बात कही। वही सिंगापूर से आई महिला इस अफरा तफरी का फायदा उठाकर भीड़ में ही कही गम हो गई।
हंगरी की इजाबेल ने बताया कि वह काफी आहत है और पुलिस ने भी उसकी शिकायत नहीं सूनी। जबकि उसकी गलती मात्र इतनी थी कि उसने सीढियों से घाट पर जाने की कोशिश की थी और भारी भीड़ में उसके साथ मारपीट की गई।  

sabhardainikbhaskar.com

बीए की परीक्षा में फेल हुए लालू के बेटे

बीए की परीक्षा में फेल हुए लालू के बेटे
पटना.  राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव बीए प्रथम वर्ष की परीक्षा में फेल हो गए हैं। पटना विश्वविद्यालय के बीएन कॉलेज से तेज प्रताप ने राजनीतिशास्त्र (आनर्स) से परीक्षा दी थी। उनको आनर्स फर्स्‍ट पेपर में केवल 39 और सेकेंड पेपर में उससे भी कम (37) नंबर मिले। परीक्षा पास करने के लिए कम से कम 45 नंबर चाहिए थे।
उधर, बिहार में कॉन्‍ट्रैक्‍ट टीचर्स का हंगामा जारी है। शुक्रवार को भी उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की सभा में चप्‍पलें फेंकीं। मधेपुरा के बीएन मंडल स्टेडियम में नीतीश की सभा में शिक्षकों ने मंच की ओर चप्पलें फेंककर विरोध जताया। हालांकि फेंकी गईं चप्पलें मंच तक नहीं पहुंचीं। डी एरिया में गिरीं चप्पलों को मौके पर मौजूद अफसर उठा कर छिपाने लगे। 
sabhar dainikbhaskar.com

आगरा में दिखेगा मुंबई के 'मरीन ड्राइव' सा नजारा

आगरा में दिखेगा मुंबई के 'मरीन ड्राइव' सा नजारा

आगरा. मुम्बई के मरीन ड्राइव जैसा नजारा अब आगरा में भी दिखेगा। यमुना किनारे करोड़ों की लागत से खूबसूरत पर्यटन पट्टी बनाने की अंतिम तैयारी चल रही है। एत्मादउद्दौला से रामबाग तक 160 करोड़ रुपए की खर्च से यमुना किनारा खूबसूरत बनाया जाएगा।
 यहां पर्यटन और मनोरंजन का संगम देखने को मिलेगा। स्मारकों के साथ-साथ रेस्तरां, फूड कोर्ट, थिएटर और चिल्ड्रेन पार्क आदि विकसित किए जाएंगे। आगरा विकास प्राधिकरण ने इसकी प्रस्‍ताव पर सहमति जता दी है।
sabhar dainikbhaskar.com

अन्ना ने टीम के टूटने का ठीकरा अरविंद के सिर फोड़ा

अन्ना ने टीम के टूटने का ठीकरा अरविंद के सिर फोड़ा
नई दिल्ली. सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कभी अपने सबसे भरोसेमंद सहयोगी रहे अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है। हजारे  ने कहा है कि पार्टी बनाने के फैसले के चलते भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़ा किया आंदोलन बंट गया। उन्होंने कहा कि आंदोलन राजनीति की वजह से विभाजित हुआ। उन्होंने कहा है कि पार्टी बनाने के समर्थन में आने से आंदोलन के तेवर पर असर पड़ा।
अन्ना हजारे ने कहा कि जो पार्टी बनाने के हक में थे, उनसे मेरी असहमति साफ थी। इसके बावजूद मेरे निर्णय के खिलाफ पार्टी बनाने की योजना पर अमल किया गया। अन्ना ने कहा, 'कई लोग कहते हैं कि मैंने पार्टी बनाने पर सहमति दे दी थी लेकिन यह सही नहीं है।
महाराष्ट्र से आने वाले वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि पिछले दो सालों में यूपीए सरकार की लाख कोशिश के बावजूद आंदोलन बंट नहीं पाया था। वही आंदोलन बिना सरकार की कोशिश के विभाजित  हो गया। एक ग्रुप के चुनावी राजनीति में जाने का फैसला इसकी प्रमुख वजह रही। अन्ना हजारे ने कहा कि दुर्भाग्य से आंदोलन विभाजित नहीं हुआ होता तो लोकपाल बिल 2014 के आम चुनाव से पहले ही पास हो गया होता। एक ग्रुप ने चुनावी राजनीति में जाने का निर्णय लिया और दूसरा आंदोलन के साथ खड़ा है।
अन्ना हजारे ने इस बात पर दुख जताया कि उन्हें सांप्रदायिक संगठनों के साथ जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा, 'अब तक जीवन में मेरा किसी भी संगठन से कोई रिश्ता नहीं रहा। मैं जीवन के अंतिम सांस तक किसी पार्टी या संगठन का हिस्सा नहीं बनूंगा। हजारे ने कहा कि चुनाव करीब आ रहा है। कुछ पार्टियां मेरा नाम चुनाव में अपने फायदे के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। आंदोलन केवल आंदोलन रहेगा क्योंकि यह पवित्र है
sabhar dainikbhaskar.com

केन्द्र सरकार की नीति खाना महंगा बात फ्री

आम जनता के मुंह से निवाला निकालकर फोन पर फ्री बात कराने की योजना को अमली जामा पहनाने में जुटी सरकार

एक-दूसरे से बातचीत हमें सशक्त बनाती है, मजबूती देती है, दूरियां घटाती हैः सिब्बल

सचिन धीमान
मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)।
देश की केन्द्र सरकार देश की जनता को जहां एक ओर महंगाई के बोझ में दबाकर भूखा मारने पर उतारू है वहीं दूसरी ओर केन्द्र सरकार ने भूखा मरने को मजबूर देश की जनता के पेट की भूख बातों से मिटाने की योजना को अमलीजामा पहनाने की किवायद शुरू कर दी है। केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने टेलीकॉम ऑपरेटरों के साथ की बातचीत में स्पष्ट कर दिया है कि देश की जनता को एक-दूसरे बात करने का पैसा नहीं देना चाहिए। सरकार योजना स्पष्ट देखाई देने लगी है कि सरकार आम जनता के मुंह से निवाला निकालकर फोन पर फ्री बात कराया करेगी। ताकि महंगाई के बोझा में दबा व्यक्ति खाने पीने के समय महंगा खाना खाने की बजाए अपने परिचितों से फोन पर बात कर अपना पेट बातों से भरकर ही रात को सो जाये।
उल्लेखनीय है कि जब जब देश में कांग्रेस की सरकार आयी है तब तब बेलगाम महंगाई आयी है और देश की जनता के सामने भूखा मरने तक की नौबत आ गयी। ऐसा ही नजारा देश में वर्तमान में देखने को मिल रहा है। देश की जनता महंगाई के त्रस्त होने के कारण सडकों पर धरने प्रदर्शन कर महंगाई कम करने के लिए चिल्ला रही है लेकिन देश की सत्तारूढ कांग्रेस सरकार ने विगत दिनों गैस सिलेण्डरों से सब्सिडी खत्म करते हुए गैस सिलेण्डारों के दाम दोगुने से ज्यादा कर दिये है तो वहीं डीजल के दामों में 5 रूपये की बढोत्तरी करते हुए आग लगा दी थी। जिसके बाद देश की जनता व किसानों के सामने भूखे मरने की नौबत आ खडी हुई और व्यापारियों सहित आम जन सडकों पर आ गया और केन्द्र सरकार व सोनिया गांधी के पुतले आदि फूंकते हुए गैस सिलेण्डर व डीजल के बढे हुए दामों को वापिस लेने की मांग की लेकिन देश के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बढे हुए दामों को वापिस मना कर दिया और साथ ही देश की जनता को अपना पद की गरिमा और अपनी छोटी सोच का परिचय देते हुए कहा कि पैसे पेड पर नहीं लगते है जिससे देश की जनता को बडा झटका लगा। जिससे स्पष्ट प्रतीत होने लगा है कि केन्द्र सरकार जानबूझकर देश की जनता के ऊपर गैस सिलेण्डरों व डीजल के दामों में बढोत्तरी करते हुए महंगाई का बोझ डाल रही है। देश की जनता को दूसरा झटका शनिवार को उस समय लग गया जब देशवासियों को खबर मिली कि गैस सिलेण्डरों से पूरी तरह अगले सात तक सब्सिडी खत्म करते हुए गैस सिलेण्डरों के दामों में एक बार फिर 50 रूपये व डीजल के दामों में 4 रूपये की बढोत्तरी हो सकती है।
 वित्त आयोग के पूर्व चेयरमैन एवं केलकर समिति के अध्यक्ष विजय ने  डीजल के भाव में चार रुपए प्रति लीटर और गैस की कीमत में ५० रुपए प्रति सिलेंडर इजाफा करने की सिफारिश की है। साथ ही अनाज और खाद की कीमत पर से सब्सिडी खत्म करने को कहा है। इसने डीजल और एलपीजी पर अगले साल तक सब्सिडी पूरी तरह खत्म करने को कहा है। साथ ही २०१४-१५ तक केरोसिन की सब्सिडी में एक तिहाई कमी करने की जरूरत बताई है। इसके दाम में भी दो रुपए प्रति लीटर बढ़ाने की सिफारिश की है।
वहीं जनता को एक बडा शॉट उस समय लग गया जब पता चला कि सरकार गैस, अनाज, खाद, डीजल व एलपीजी से सब्सिडी खत्म कर कर फोनों पर बात फ्री कराने की योजना बनाये जाने का पता चला। इस खबर से लोगों के दिलों की धडक्कने भी अभी से रूकनी शुरू हो गयी है। 
गौरतलब है कि केंद्रीय दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने टेलीकॉम ऑपरेटरों के बीच नई बहस छेड़ते हुए सीआईआई की ओर से आयोजित ब्रॉडबैंड समिट में उन्होंने कहा, यह दुर्भाग्य की बात है कि हमें आज भी बातचीत पर पैसा देना पड़ता है। आखिर हम बातचीत के लिए पैसा क्यों दें। ऑपरेटर आखिर एक-दूसरे से बातचीत करने पर चार्ज क्यों करते हैं।’’ उन्होंने ऑपरेटरों को सलाह दी कि वे बातचीत मुफ्त करने की दिशा में सोचें साथ यह भी कहा कि लेकिन यह असंभव भी नहीं है। परंतु आय के लिए कंपनियों को डाटा सर्विस की ओर देखना चाहिए। सिब्बल ने कहा कि उन्हें मानसिकता बदलने की जरूरत है। अभी आय के लिए सिर्फ बातचीत पर ध्यान केंद्रित किया गया है। डाटा सर्विस से बेहतर आय हो सकती है। ऑपरेटरों को इस दिशा में बढऩा होगा। आय के लिए बातचीत पर निर्भर रहने की मानसिकता बदलनी होगी। सिब्बल ने कहा कि एक-दूसरे से बातचीत हमें सशक्त बनाती है, मजबूती देती है, दूरियां घटाती है। इस पर आखिर पैसा क्यों लगना चाहिए? उन्होंने कहा कि सरकार ब्रॉडबैंड को विस्तार देगी। इसके लिए सरकार हजारों करोड़ रुपए खर्च कर रही है। जल्द ही आकाश-२ का प्रस्ताव भी कैबिनेट के पास भेजा जा रहा है, जिससे जल्द ही छात्रों के हाथ में ५० लाख नए आकाश आ पाए। केन्द्रीय मंत्री सिब्बल की इस बात से लगने लगा है कि कांग्रेस सरकार देशवासियों को खाने पीने की वस्तुओं पर महंगाई बढाकर आम जनता को भूखा मरने पर विश्वस करने के साथ ही उनकी भूख को फोन पर फ्री बात करा मिटाने की योजना में है परंतु केन्द्रीय मंत्री सिब्बल को शायद यह मालूम नहीं है कि एक दूसरे से बात करने से न तो मजबूती देती है और न ही सशक्त बनाती है परंतु यदि व्यक्ति तीनों समय भरपूर भोजन करता है तो करता है तो वह एक मजबूत व शक्तिशाली बन सकता है और उसकी सोचने समझने और कार्य करने की क्षमता भी बढ जाती है जो देश की तरक्की के लिए ज्यादा से ज्यादा सोच समझकर सही कार्य कर सकता है। 
वहीं दूसरी ओर लोगों का कहना है कि सरकार एलपीजी व डीजल से पूरी तरह सब्सिडी खत्म करने व अनाज, खाद से सब्सिडी खत्म करने की बात इसलिए उठा रही है ताकि अनाज, खाद, एलपीजी व डीजल से सब्सिडी खत्म कर देश में लायी गयी एफडीआई से लोग सामान खरीदने लगे ओर देखते ही देखते सन् 1947 से पूर्व की भांति एक बार फिर भारतीय विदेशियों के गुलाम हो जाये।
लोगों का कहना है कि फ्री बात करने से लोगों को जीने के लिए शक्ति प्राप्त नहीं होती है परंतु जब वह भोजन करेगा तभी जिंदा रह सकता है और बात भी कर सकता है यदि इंसान भोजन ही नहीं करेगा तो वह फ्री बात ही क्या कर पायेगा।

जनता की जेब कर खाली सरकार खाती है आठ हज़ार की थाली

PICS:जनता की जेब कर खाली सरकार खाती है आठ हज़ार की थाली!
नई दिल्ली. पीएम ने कहा था कि पैसे पेड़ पर नहीं उगते। इस सनातम सत्य की दुर्लभ व्याख्या पर तो आप रीझ गये होंगे। लेकिन जरा मंदी की कलम से लिखी गई मंत्रियों के मौज की कहानी को पढ़िए। सरकार के लिए तो पैसे पेड़ पर ही उगते हैं। कम से कम आरटीआई के तहत मिली दो जानकारियां तो यही कहती हैं। यूपीए सरकार की तीसरी वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री द्वारा आयोजित डिनर में हर थाली का खर्च आया करीब आठ हजार रुपए। यही नहीं मंत्रियों के विदेश दौरों पर खर्च भी 2011-12 में 12 गुना तक बढ़ गया। महंगाई का रोना केंद्र सरकार हर पल रोती है। कांग्रेस का हाथ आद आदमी के साथ का प्रचार जोर शोर से चलता है। आरटीआई एक्टिविस्ट रमेश शर्मा ने 22 मई की डिनर पार्टी के खर्च की जानकारी मांगी थी। उन्हें बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास पर हुए डिनर का इंतजाम सत्कार संस्था के पास था। करीब 603 मेहमान बुलाए गए। इनमें से 375 ही आए। कैटरिंग पर खर्च हुआ 11 लाख 34 हजार 296 रुपए। शामियाने पर 14 लाख 42 हजार 678 रुपए। फूलों के इंतजाम पर 26 हजार 444 रुपए। यानी कुल खर्च 28 लाख 95 हजार 503 रुपए। इसका भुगतान केंद्रीय लोकनिर्माण विभाग और विदेश मंत्रालय के सत्कार-अनुदान से किया गया।परोसे गए 56 भोग डिनर में मेहमाननवाजी के लिए वेज-नॉन वेज दोनों व्यंजन थे। डिनर से पहले भी तरबूज का रस, नारियल पानी, आम का पना, जलजीरा और फ्रूट पंच के साथ भुने हुए काजू और बादाम। कुल 56 पकवान मेहमाननवाजी के लिए शामिल थे। विदेश यात्राओं पर पिछले साल 678 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च केंद्रीय मंत्रियों ने पिछले साल 678 करोड़ 52 लाख रुपए विदेश यात्राओं पर खर्च किए। वर्ष 2010-11 में ऐसी यात्राओं पर 56 करोड़ 16 लाख रुपए खर्च हुए थे। मतलब इस बार खर्च 12 गुना बढ़ गया। जबकि बजट में इसके लिए सिर्फ 46 करोड़ 95 लाख रुपए ही रखे गए थे। आरटीआई एक्टिविस्ट सुभाषचंद्र अग्रवाल ने यह जानकारी निकाली है। गृह मंत्रालय ने उन्हें जानकारी मुहैया कराई। सबसे ज्यादा दौरे विदेश मंत्री एसएम कृष्णा (15) ने किए। फिर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (14), वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा (आठ) और पर्यटन मंत्री सुबोधकांत सहाय (पांच) का नाम आता है।
sabhar dainikbhaskar.com

सिर्फ 5 मिनट में जानिए अपने देश के हजारों साल का इतिहास


दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का इतिहास हम आपको इस वीडियो में दिखा रहे हैं वह भी महज 5 मिनट में। सबसे पहले दक्षिण भारत में मनुष्य आए।

सिंधु घाटी सभ्यता
सिंधु घाटी सभ्यता 3300-1700 ई.पू. विश्व की प्राचीन नदी घाटी सभ्यताओं में से एक प्रमुख सभ्यता थी। यह हड़प्पा सभ्यता और सिंधु-सरस्वती सभ्यता के नाम से भी जानी जाती है। इसका विकास सिंधु और घघ्घर/हकड़ा (प्राचीन सरस्वती) के किनारे हुआ।
भारत में आर्य करीब 2000-1500 ई.पू. के करीब भारत में आए। 
वैदिक काल 1500 से 500 ई.पू. मानते हैं।
महावीर का जन्म 599 ई.पू. में हुआ था।
राजकुमार सिद्धार्थ जो महात्मा बुद्ध के नाम से प्रसिद्ध हुए। इनका जन्म 563 में हुआ।
सिकंदर ने 326 ई.पू. में भारत पर आक्रमण किया।
इतिहास एक अलग जगह बना चुका कलिंग युद्ध 261 ई.पू. हुआ। 
मौर्य साम्राज्य 324 से 185 ई.पू. रहा। चेरा, चोला, पन्ड्या साम्राज्य 300 ई.पू. तक रहा। गुप्त साम्राज्य 300 से 550 ई. तक रहा।
1 हजार ई. में उत्तर भारत में महमूद गजनवी तो दक्षिण भारत में राजा राजा का शासन चला। 1206 ई. से 1526 तक दिल्ली सुल्तनत। 1526 से 1858 तक मुगल सल्तनत चली।
1600 ई. में इस्ट इंडिया कंपनी भारत पहुंची। पहला स्वतंत्रता संग्राम 1857 में हुआ। जालियावाला बाग हत्याकांड 1919 में हुआ। 1930 में नमक सत्याग्रह और 15 अगस्त 1947 को हमारा देश आजाद हो गया।
sabhar dainikbhaskar.com