मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। बिजली विभाग के जेई ने छापामारी कार्यवाही के दौरान चार लोगांे को बिजली चोरी के मामले मे आरोपी मानते हुए मुकदमा दर्ज करवाया।
प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र के स्थित सुजडू चुंगी स्थित 66 केवी विद्युत उपसंस्थान के जेई जयप्रकाश यादव बिजली चोरी की घटनाओं को लेकर क्षेत्र मे गश्त कर रहे थे। यादव ने गांव सूजडू के मौहल्ला जहांगीर व खालसा पटटी निवासी कल्लूराम, श्याम, वेदपाल व मोमीन के खिलाफ बिजली चोरी का मामला कोतवाली में दर्ज करवाया। वहीं एसडीओ सुनील कुमार ने गांव पीनना निवासी प्रमोद पुत्र जल सिंह के खिलाफ कटिया डालकर अवैध रूप से आटा चक्की चलाने का मामला पुलिस में दर्ज कराया।
प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र के स्थित सुजडू चुंगी स्थित 66 केवी विद्युत उपसंस्थान के जेई जयप्रकाश यादव बिजली चोरी की घटनाओं को लेकर क्षेत्र मे गश्त कर रहे थे। यादव ने गांव सूजडू के मौहल्ला जहांगीर व खालसा पटटी निवासी कल्लूराम, श्याम, वेदपाल व मोमीन के खिलाफ बिजली चोरी का मामला कोतवाली में दर्ज करवाया। वहीं एसडीओ सुनील कुमार ने गांव पीनना निवासी प्रमोद पुत्र जल सिंह के खिलाफ कटिया डालकर अवैध रूप से आटा चक्की चलाने का मामला पुलिस में दर्ज कराया।
No comments:
Post a Comment