Pages

Thursday, January 17, 2013

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में सप्ताहभर होंगे कार्यक्रम


मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)।
जिला पंचायत सभागार में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम निर्धारण के सम्बन्ध में नगर मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें कार्यक्रमों का निर्धारण किया गया। 20 जनवरी को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता एमजी पब्लिक स्कूल में आयोजित होगी। 21 जनवरी को पेटिंग प्रतियोगिता एसडी पब्लिक स्कूल में, 22 जनवरी को क्लीन सिटी ड्राइव प्रतियोगिता का आयोजन जेवी पब्लिक स्कूल में, 23 जनवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम एसडी पब्लिक स्कूल में, 24 जनवरी को रैली स्टेपिंग स्टोन्स पब्लिक स्कूल में, 25 जनवरी को महिला सशक्तिकरण एवं सुरक्षा, कन्या भ्रूण हत्या विषय पर सेमिनार संयोजक डा. गीताजंलि वर्मा, श्रीमती वीना शर्मा, श्रीमती चंचल सक्सेना के सान्निध्य में तथा 26 जनवरी को झांकियां पुलिस लाइन एवं नगरीय क्षेत्र संयोजक शारदेन पब्लिक स्कूल में होगा। सभी विद्यालय उपरोक्त कार्यक्रमों के लिए 18 व 19 जनवरी को अपने विद्यालयों में प्रतियोगिताएं आयोजित करेंगे जिनमें उनके विद्यालय के समस्त बच्चे भाग लेंगे तथा दिनांक 19 जनवरी के सांय तक नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, पेटिंग प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता के पांच सबसे अच्छे प्रतिभागियों के नाम के नाम प्रेषित करेंगे। साथ ही साथ संयोजक स्कूल के पास भी पांच नाम प्रेषित करेंगे तथा नियत दिनांक को संयोजक स्कूल के प्रागंण में प्रतिभागियों को समस्त सुविधाओं के साथ भेजेंगे। प्रतियोगिता स्थल पर सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य अपने स्कूल के प्रतिभागियों के साथ स्वयं उपस्थित रहेंगे। 19 जनवरी को सायंकाल तक सभी विद्यालय बच्चों के द्वारा बनाये गये हैंडमेड हैंडबिल्स को कन्टेंटस हस्ताक्षरित करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में उपलब्ध करायेंगे। 22 जनवरी को क्लीन सिटी ड्राइव में कक्षा आठ से कक्षा बारह तथा डिग्री कालेज के समस्त बच्चों केा प्रतिभाग कराया जाये। 25 जनवरी तथा 26 जनवरी को समस्त विद्यालय अपने विद्यालय परिसर को साफ रखकर सजायेंगे तथा रात्रि में प्रकाश व्यवस्था का उचित इंतजाम रखेंगे।

No comments:

Post a Comment