Pages

Saturday, January 19, 2013

शरारती तत्वों ने अम्बेडकर की मूर्ति क्षतिग्रस्त करी


युसुफपुर गांव में भारी तनाव, आला अधिकारी मौके पर

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। ग्राम भोपा में कुछ शरारती तत्वों द्वारा अम्बेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर देने से गांव में तनाव फैल गया। इस घटना की सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहंुचे तथा किसी प्रकार मामला शान्त कराया।
भोपा थाना क्षेत्र के गांव युसुफपुर मंे आज सुबह उस समय हंगामा शुरू हो गया जब दलित समाज के कुछ लोगों ने देखा कि कुछ शरारती तत्वों ने गांव मंे लगी डा. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति के साथ छेड़छाड़ करते हुए अम्बेडकर का चश्मा व अंगूठा क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना से दलित समाज मंे रोष फैल गया और देखते ही देखते अनेक लोग मौके पर एकत्रित हो गए तथा आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया। गांव युसुफपुर मंे दिन निकलते ही अम्बेडकर की मूर्ति क्षतिग्रस्त होने तथा हंगामे की सूचना पर सीओ जानसठ जगतराम जोशी, एसडीएम जानसठ गुप्ता व एसओ भोपा मेहर सिंह तथा एसओ ककरौली वेदप्रकाश गिरी आदि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहंुचे तथा हंगामा कर रहे लोगों को किसी प्रकार समझा बुझाकर मामला शांत कराया। अधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन कर रहे दलित समाज के लोगों को आश्वासन दिया कि क्षतिग्रस्त मुर्ति को ठीक कराने के साथ ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। इस मामले मंे दलित समाज के मेहर सिंह, भंवर सिंह, नरेन्द्र सिंह तथा डा. पुरूषोत्तम ने गांव के ही रहने वाले रोबिन, राहुल, विपिन व दो अन्य लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी थी लेकिन एसडीएम सहित अन्य अधिकारी इस मामले मंे समझौते के प्रयासों में लगे रहे तथा गांव का माहौल भी शान्तिपूर्ण हो चुका था।

No comments:

Post a Comment