पीड़ित पक्ष में पुलिस के प्रति रोष
मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। नई मंडी पुलिस ने अपना कमाल दिखाते हुए लूट की घटना को चोरी मंे दर्ज कर पीड़ितों को टरका दिया। इस घटना से पीड़ित पक्ष मंे पुलिस के प्रति रोष बना हुआ है।
गत दिवस पुरकाजी थाना क्षेत्र के गांव तुगलकपुर कम्हेड़ा निवासी समन्दर पाल पुत्र सौराज ने एक टैªक्टर व सेफ्टी टैंक खाली करने वाला टैंकर खरीदा था। इस टैंकर से उसने शौचालय का सेफ्टी टैंक खाली करने काम शुरू किया था। गत दिवस समन्दर पाल का बेटा अंकित अपने साथी मांगेराम के साथ नगर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला रामपुरी में सेफ्टी टैंक खाली करने के लिए गया हुआ था। उनका काम देर रात समाप्त हुआ था। जब ये दोनांे रात मंे मौहल्ला रामपुरी से कच्ची सड़क के सास्ते नसीरपुर रोड से होते हुए बाईपास पर पहंुचे तभी एक मारूति कार में सवार पांच सशस्त्र बदमाशों ने उन्हें आतंकित करते हुए उनका टैªक्टर-टैंकर लूट लिया। लेकिन नई मंडी पुलिस ने इस मामले को दबाते हुए टैªक्टर-टैंकर लूट की बड़ी घटना के मात्र चोरी की धाराओ में दर्ज किया। इस मामले में नई मंडी पुलिस की खासी किरकिरी हो रही है।
गत दिवस पुरकाजी थाना क्षेत्र के गांव तुगलकपुर कम्हेड़ा निवासी समन्दर पाल पुत्र सौराज ने एक टैªक्टर व सेफ्टी टैंक खाली करने वाला टैंकर खरीदा था। इस टैंकर से उसने शौचालय का सेफ्टी टैंक खाली करने काम शुरू किया था। गत दिवस समन्दर पाल का बेटा अंकित अपने साथी मांगेराम के साथ नगर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला रामपुरी में सेफ्टी टैंक खाली करने के लिए गया हुआ था। उनका काम देर रात समाप्त हुआ था। जब ये दोनांे रात मंे मौहल्ला रामपुरी से कच्ची सड़क के सास्ते नसीरपुर रोड से होते हुए बाईपास पर पहंुचे तभी एक मारूति कार में सवार पांच सशस्त्र बदमाशों ने उन्हें आतंकित करते हुए उनका टैªक्टर-टैंकर लूट लिया। लेकिन नई मंडी पुलिस ने इस मामले को दबाते हुए टैªक्टर-टैंकर लूट की बड़ी घटना के मात्र चोरी की धाराओ में दर्ज किया। इस मामले में नई मंडी पुलिस की खासी किरकिरी हो रही है।
No comments:
Post a Comment