Pages

Wednesday, January 16, 2013

राजवंश सभा की बैठक सम्पन्न

मुुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। वैश्य अग्रवाल राजवंश सभा की एक बैठक नई मंडी स्थित प्रदीप गोयल एडवोकेट के आवास पर सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता नरेश चंद गुप्ता एडवोकेेट का संचालन राजेंद्र गर्ग ने किया। बैठक में संगठन की मजबूती पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में संगठन की मजबूती पर विचार विमर्श किया गया तथा इसके लिए विभिन्न बिंदुओं पर विचार करने के उपरान्त इनके क्रियान्वयन हेतु एक समिति का गठन भी सर्वसम्मति से किया गया। बैठक में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्रा दिवस को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया जिसके लिए लक्ष्मण विहार स्थित राजवंश सभा भवन में झंडारोहण के बाद देशभक्ति से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन कराया जायेगा। बैठक में अखिल भारतीय वैश्य अग्रवाल राजवंश सभ के आगामी अप्रैल माह में होने वले द्विवार्षिक चुनाव के लिए कुलदीप गुप्ता को मंत्री पद का चुनाव लड़ाने का निर्णय लिया गया। सुनील गर्ग एडवोकेट के सिविल बार संघ के अध्यक्ष पद पर विजयी होने पर सभा द्वारा उनका माल्यार्पण करके स्वागत किया गया तथा उन्हे बधई दी। इस अवसर पर अपने संबोध्न में अपनी जीत के लिए सभी राजवंश बंधुओं की जीत बताते हुए इस चुनाव में सभा के सदस्यों द्वारा महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। बैठक के अंत में पाक सेना द्वारा निर्मम तरीके से देश के दो जवानों की हत्या किये जाने पर रोष व्यक्त करते हुए देश के आकाओं से इसका बदला लेने का अनुरोध किया गया तथा दो मिनट का मौन रखकर शहीद हुए दोनों जवानों की आत्मा की शंति के लिए प्रार्थन की गयी तथा इस कृत्य पर पकिस्तान के मुंह तोड जवाब देने का आह्वान किय गया। बैठक में नरेश चंद गुप्ता, दिनेश गर्ग, राजेंद्र गर्ग, विपिन गुप्ता, सुशील राजवंशी, कुलदीप गुप्त, सुनील गुप्ता, मुकेश गुप्ता, दीप कुमार गर्ग, हुकुम चंद, सुनील गुप्ता, मुकेश गुप्ता, नवनीत गोयल, नवीन गुप्ता, सतीश ऐरन, राजीव गर्ग, राकेश गुप्ता, सुनील गोयल, प्रदीप गोयल, प्रियांशु गर्ग, चारू गर्ग, बिंदिया मित्तल, शशि बाला गुप्ता, नीरा गुप्ता, बबीता राजवंशी, रेनू गुप्ता, साध्ना मित्तल आदि अनेक सभा के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment