मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। क्रिकेट खेलते समय बच्चों के बीच हुआ झगड़ा परिजनों तक जा पहुंचा। झगड़े में दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट मंे कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भर्ती कराने के साथ आरोपियों के खिलाफ धारा 307 व 452 आईपीसी सहित विभिन्न धाराओ मंे मामला दर्ज किया।
प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद के थाना भोपा क्षेत्र के गांव अलीपुरा-तिस्सा निवासी राहुल व कमल पुत्रागण सोमपाल तथा उसके पडौसी राघव व कमल पुत्रगण सोमपाल के बच्चे कल देर शाम क्रिकेट खेल रहे थे। कि इसी बीच बच्चो के बीच झगडा शुरू हो गया। जो बच्चों के बीच शुरू होकर बडो के बीच जा पहंुचा। इस झगडे मे कमल जो दिल्ली पुलिस मे सिपाही भी है। कमल ने अपने भाई राहुल के साथ मिलकर राघव के घर पर हमला बोलते हुए अपने दस-बारह साथियों के साथ धरदार हथियारो से लैस होकर राघव के परिजनो को बुरी तरह घायल कर दिया। इस घटना में बीरो पत्नि जयपाल, उसका बेटा वेदव्यास, बाबूराम पुत्रा प्रकाश चन्द, सरला पत्नि बाबूराम सहित कई लोग गंभीर रूप् से घायल हो गए। गांव मे हुए बलवे की सूचना पर सीओ जानसठ जगतराम जोशी, एसओ भोपा मेहर सिह व भारी पुलिस मौके पर पहंुचा। पुलिस ने सभी घायलो को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया। वहीं दूसरी ओर भोपा पुलिस ने कमल व राहुल आदि के खिलाफ धारा 307 व 452 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कराया। घटना से गांव में तनाव का माहौल है।
प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद के थाना भोपा क्षेत्र के गांव अलीपुरा-तिस्सा निवासी राहुल व कमल पुत्रागण सोमपाल तथा उसके पडौसी राघव व कमल पुत्रगण सोमपाल के बच्चे कल देर शाम क्रिकेट खेल रहे थे। कि इसी बीच बच्चो के बीच झगडा शुरू हो गया। जो बच्चों के बीच शुरू होकर बडो के बीच जा पहंुचा। इस झगडे मे कमल जो दिल्ली पुलिस मे सिपाही भी है। कमल ने अपने भाई राहुल के साथ मिलकर राघव के घर पर हमला बोलते हुए अपने दस-बारह साथियों के साथ धरदार हथियारो से लैस होकर राघव के परिजनो को बुरी तरह घायल कर दिया। इस घटना में बीरो पत्नि जयपाल, उसका बेटा वेदव्यास, बाबूराम पुत्रा प्रकाश चन्द, सरला पत्नि बाबूराम सहित कई लोग गंभीर रूप् से घायल हो गए। गांव मे हुए बलवे की सूचना पर सीओ जानसठ जगतराम जोशी, एसओ भोपा मेहर सिह व भारी पुलिस मौके पर पहंुचा। पुलिस ने सभी घायलो को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया। वहीं दूसरी ओर भोपा पुलिस ने कमल व राहुल आदि के खिलाफ धारा 307 व 452 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कराया। घटना से गांव में तनाव का माहौल है।
No comments:
Post a Comment