Pages

Saturday, January 19, 2013

नेशनल ताइकवांडो प्रतियोगिता में जनपद के खिलाड़ियों ने जीते पदक

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। हरियाणा प्रान्त के जनपद रेवाड़ी में हुए ओपन नेशनल ताइकवांडो प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों ने अपना जौहर दिखाया। ताइकवांडों बोर्ड ऑफ इंaडिया के नेतृत्व में गुरू नानक एजुकेशन ग्रुप ऑफ इंस्ट्टीयूट के छात्रों ने बुडीना खुर्द के जैकी मैनवाल तथा ब्लॉक चरथावल, कुटेसरा के अश्वनी कुमार ने स्वर्ण पदक तथा ग्राम दहचंद के विकास कुमार व मुजफ्फरनगर के राजन, मनीषा रानी, रंजीता कुमारी, सोहन दास, सुशील कुमार ने कांस्य पदक प्राप्त किये।
स्पोर्ट्स मैनेजर ऐक्बेसी साउथ कोरिया ने गुरू नानक एजुकेशन ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट की टीम क बेस्ट डेमोंसट्रेशन टीम के लिए चुनाव किया तथा कोच ममता सागर को बेस्ट कोच ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। ताइक्वान्डो बोर्ड ऑफ इंडिया के अध्यक्ष संदीप कुमार सूर्या ने खिलाडियों के प्रदर्शन की सराहना की और साउथ कोरिया से आये ग्र्रंेडमास्टर ली जियोग तथा उनके सहयोगी ने प्रतियोगिता के दौरान जनपद के सात खिलाड़ियों का चयन अन्तर्राष्ट्रीय ताइकवांडों प्रतियोगिता थाईलैंड के लिए किया।

No comments:

Post a Comment