नई दिल्ली : LOC पर लगातार बढ़ रहे तनाव को देखते हुए भारत और पाक के DGMO की बातचीत में दोनों देशों की सेना इस बात पर राजी हो गई है कि सीमा पर तनाव नहीं बढ़ने दिया जाएगा. पाकिस्तानी सेना के डीजीएमओ ने बातचीत के दौरान कहा कि LOC पर पाक कमांडरों को संयम बरतने का निर्देश दिया गया है.
पाकिस्तानी सेना द्वारा दो भारतीय सैनिकों की बर्बर हत्या के बाद उत्पन्न तनाव को शांत करने के तरीकों पर दोनों देशों के DGMO के बीच टेलीफोन पर बातचीत के दौरान चर्चा हुई. भारतीय सेना की ओर से बताया गया कि बातचीत 10 मिनट तक चली और इस दौरान इस बात पर भी सहमति हुई कि स्थिति को और नहीं बिगड़ने दिया जाए.
इस बीच, इस्लामाबाद में सरकारी पाकिस्तान रेडियो ने दावा किया कि पाक डीजीएमओ ने एक पाकिस्तानी सैनिक की हत्या को लेकर अपने भारतीय समकक्ष से कड़ा विरोध जताया है.
इन्हें भी पढ़ें
sabhar shrinews.com
No comments:
Post a Comment