Pages

Saturday, January 19, 2013

मंडी क्षेत्र की समस्याओं के लेकर व्यापारियों ने दिया ज्ञापन

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। नई मंडी संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने नगर पालिका अध्यक्ष पंकज अग्रवाल को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि नई मंडी क्षेत्र की ओर रेलवे स्टेशन की दीवार से सटा नाला कूडे़ से अटा पडा है। उक्त नाले की समस्या का समाधान जल्द कराया जाये। उक्त नाले में पाइप लाइन डालकर उसे ढककर नई मंडी क्षेत्र में पार्किग स्थल बनाकर पार्किंग समस्या का समाधान किया जा सकता है। माड़ी की धर्मशाला से चलने वाला नाला जो गुलशन राय जैन की धर्मशाला के सामने से गुजरता है वह कूड़े से अटा पड़ा है। इस नाले की जल्द सफाई करायी जाये। नई मंडी क्षेत्र में पथ प्रकाश व्यवस्था बेहद खराब है इसे तुरंत सही किय जाये तथा जिन स्थानों पर लाइटें नहीं हैं वहा पर स्ट्रीट लाईटों की व्यवस्था की जाये। व्यापारियों ने ज्ञापन में कहा कि नई मंडी क्षेत्र के नाले व नालियों की अधिकांश पुलिया या तो काफी नीचे चली गई हैं या टूटी पड़ी हैं उनकी जल्द मरम्मत कराई जाये तथा नई ऊंची पुलियाओं का निर्माण कराया जाये। नई मंडी क्षेत्र को आवारा कुत्तों व बंदरों के आतंक से मुक्त कराया जाये। गऊशाला रोड पर जो नाले का चौड़ीकरण चल रहा है उसे रूकवाकर वहां नया सीवर डलवाकर जलभराव की समस्या का शीघ्र ही समाधान कराया जाये। बिंदल बाजार व वैदिक बाजार में पेयजल की समस्या है वहां पुराने नल जो थे उन पर हैंडपम्प लगवाकर समस्या का तुरंत समाधान हो। पोस्ट आफिस की दीवार के किनारे मेन रोड पर गहरी बनवाकर नाले से जोड़ा जाये क्योंकि उस सड़क पर पानी की वजह से दो से ढाई फुट गहरे गड्ढे हो जाते हैं। टेलीफोन एक्सचेंज के वायरलैस खम्भे के बराबर वाली डाक पर दोनों ओर टाईलें लगवाना व एक तरफ की नाली बनवायी जाये। इस दौरान अनिल कंसल, प्रवीण जैन, कमल किशोर गोयल, श्याम सुंदर लाल, पंकज माहेश्वरी, जगरोशन गोयल, मंयक सिंघल, अंकुर जैन, विनीत जैन, सचिन गोयल, विनोद अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment