Pages

Tuesday, January 29, 2013

सहकारी बैंक के चुनावों में वंदन वर्मा व प्रमोेद त्यागी विजयी, हंगामे के बीच डीएम ने संभाली स्थिति

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)।  जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर पद हेतु सरकुलर रोड स्थित चौधरी छोटूराम इंटर कालेज के छात्रावास में वोट डाले गये। जिनमें मतदान के उपरान्त विजयी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गयी। चार डायरेक्टर डा. विनोद, सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, श्रीमती मछला देवी व वंदना वर्मा निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। घोषित परिणामों में ऊन, कैराना से अरूण तोमर ने 75 मतों में से 68 मत लेकर रिकार्ड स्थापित किया। विशेष समिति से वेदपाल सिंह ठेकेदार, खतौली से     अशोक कुमार, बघरा व शाहपुर से इंदरपाल जसोई, शामली, थानाभवन व चरथावल से र्ध्मेन्द्र प्रधन कासुपुर व अशोक चरथावल, पुरकाजी से प्रदीप कुमार विजयी घोषित किये गये। इसके अतिरिक्त वृतिक से मुदित वर्मा तथा एडवोकेट सर्किल से ठा. अनूप सिंह विजयी घोषित किये गये।
जिला सहकारी बैंक चेयरमैन हेतु 14 डायरेक्टर अपने मतों का प्रयोग करेंगे। कयास लगाये जा रहे है कि पूर्व चेयरमैन वंदना वर्मा चेयरमैन पद की प्रमुख दावेदार है और उन्हें सत्ता पक्ष के कई नेताओं का समर्थन प्राप्त है लेकिन घोषित चुनाव परिणामों में एक खेमा सक्रिय हो गया है जोकि वंदना वर्मा की जगह दूसरे को चेयरमैन बनाने का इच्छुक है। आने वाले 24 घंटे चेयरमैन प्रत्याशी की भूमिका में विशेष भूमिका अदा करेंगे। शामली जिला पंचायत की तरह यह चुनाव भी दिलचस्प हो सकता है। यदि समाजवादी पार्टी के नेता एक मंच पर बैठकर जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन का निस्तारण करते है तो चुनाव की स्थिति नहीं बनेगी ऐसा कुछ लोगों का मानना है। इस चुनाव में भी भीतरघात का खतरा सता रहा है। एग्रीकल्चर क्षेत्र से नसीम मियां उर्फ कमरूज्जमा विजयी घोषित किये गये।

No comments:

Post a Comment