Pages

Sunday, January 13, 2013

शमशान से महिला का कपाल गायब, परिजनों ने किया हंगामा, शमशान प्रबंधक सहित दो हिरासत में

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। नदी घाट स्थित शमशान घाट पर सुबह के समय अच्छा खासा हंगामा खड़ा हो गया। जब फूल चुगने गये परिजनों को उक्त स्थान से मृतका की कपाल नदारद मिली।
अखिल भारतीय ब्राह्मण चेतना मंच के राष्ट्रीय संयोजक पंडित सतीश शर्मा की भाभी कमलेश शर्मा पत्नी स्व. सोमदत्त शर्मा निवासी करवाड़ा हाल निवासी थाना कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला रामपुरी का परसों निधन हो गया था तथा उनका अंतिम संस्कार नदी रोड स्थित मुर्दघाट पर करा दिया गया था। आज स्व. कमलेश शर्मा के तीजे पर उनके परिजन व अन्य लोग उनके अस्थियां चुगने के लिए जब शहर शमशान घाट पर पहुंचे तो वहां का नजारा देखकर वे सभी लोग हतप्रभ रह गये क्योंकि जिस स्थान पर श्रीमति कमलेश शर्मा का कमला की चिता को अग्नि दी गयी थी। उक्त स्थान पर उनकी अस्थियों की जगह शराब से भरी बोतल, अंडे व अन्य तांत्रिक क्रिया का सामान रखा हुआ था तथा इस दौरान कपाल की अस्थियां गायब मिली। अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मृतका की अस्थियां गायब करने व अपवित्र करने से सभी लोगों धार्मिक भावनाओं को काफी ठेस पहुंची। जिसके चलते वहां हंगामा हो गया। इसी बीच पूर्व पालिकाध्यक्ष डा. सुभाष चंद शर्मा व कपिल देव अग्रवाल, राहुल शर्मा, नीरज शर्मा, अनिल दीक्षित एडवोकेट, ओमकार चौधरी, संजय लखान,  अजय अग्रवाल, आत्माराम गर्ग, साधुराम गर्ग आदि कमैटी के लोग भी वहां पहुंच गये। परिजनों द्वारा शमशान घाट में जमकर हंगामा किया गया। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी लेने के साथ-साथ पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने का आश्वासन देते हुए किसी प्रकार से मामला शांत कराया।
पंडित सतीश शर्मा ने इस संबंध में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, राज्यमंत्री चितरंजन स्वरूप, डीएम सुरेंद्र सिंह व एसएसपी डा. बीबी सिंह आदि को प्रार्थनापत्र भेजते हुए आवश्यक कार्यवाही किये जाने की मांग की। उनका कहना है कि पूर्व में भी शहर शमशान घाट पर इस प्रकार की कई तांत्रिक क्रियाएं हो चुकी हैं तथा शमशान घाट के प्रबंधक संत दास व गजेंद्र निवासी नया बांस की मिलीभगत के कारण वहां पर इस प्रकार की क्रियाएं हो चुकी है। पुलिस ने शिकायत के मद्देनजर प्रबंधक संत दास एवं गजेंद्र को हिरासत में ले लिया।



No comments:

Post a Comment