वाणिज्य कर विभाग की मिलीभगत से हो रहा है गोरखधंधा, पीपी सिंह ने पकड़ा नम्बर दो के माल से भरा ट्रक
मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। राष्ट्रीय राजधानी से वाणिज्य कर की चोरी कर उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड सहित अन्य प्रदेशों में सैंकड़ों ट्रक माल रोजाना भेजा जा रहा है लेकिन मुजफ्फरनगर सहित अनेक जनपदों के वाणिज्य कर अधिकारी इस मामले में आंखें मूंदे हुए हैं। चांदी का जूता वाणिज्य कर अधिकारियों के सिरों पर चढ़कर बोल रहा है। नम्बर दो के माल से भरा एक ट्रक जनपद में उतरवाने के लिए वाणिज्य कर अधिकारी दस हजार रूपये वसूलने में लगे हैं वहीं दिल्ली से उत्तराखंड नम्बर दो का माल ले जाने वाले ट्रकों से भी भारी मात्रा में वसूली हो रही है। इस मामले में जब असिस्टेंट कमिश्नर पीपी सिंह से संवाददाता ने बात की तो उनका जवाब था कि हम इस मामले की रोकथाम में लगे हैं लेकिन गौरीपुर चैकपोस्ट से नम्बर दो का माल लदी उक्त गाड़ियां दिल्ली से हरियाणा प्रदेश होते हुए उत्तर प्रदेश में घुस जाती हैं और मुजफ्फरनगर से वाया देवबन्द होकर उत्तराखंड में प्रवेश कर जाती हैं। असल बात यह है कि इस गोरखधंधे में जनपद के कई बड़े ट्रांसपोर्टर दोनों हाथों से माल बटोरने में लगे हैं तथा वाणिज्य कर विभाग को लाखों रूपये रोजाना का चूना लगा रहे हैं। कई बड़े ट्रांसपोर्टर भी इसमें शामिल हैं।
इसी संदर्भ में वाणिज्य कर के सचल दस्ते ने असिस्टेंट कमिश्नर पीपी सिंह के नेतृत्व में जनपद के थाना शाहपुर क्षेत्र के कस्बा शाहपुर में नम्बर दो के माल से भरा ट्रक यूके-07सीए/5524 पकड़ा तथा उसे मीरापुर पुलिस चौकी पर खड़ा करवा दिया था। उक्त ट्रक में एक्साइज व वाणिज्य कर की चोरी करके लाया गया लगभग बीस लाख रूपये का सामान जब्त किया गया। उक्त सामान में ड्राई फ्रूट्स, बीड़ी व इलैक्ट्रिक सामान शामिल है। जानकारी के अनुसार उक्त ट्रक दिल्ली से हरियाणा के रास्ते बागपत की गौरीपुर चैक पोस्ट से होते हुए वाया मुजफ्फरनगर उत्तराखंड में प्रवेश करने वाला था। इस मामले में भी कई ट्रांसपोर्टर फीलगुड करने में लगे रहे। वाणिज्य कर विभाग के सक्रिय व जुझारू असिस्टेंट कमिश्नर पीपी सिंह ने उक्त ट्रक को पकड़ कर उस पर वाणिज्य कर विभाग द्वारा निर्धारित पेनल्टी लगाई। इस मामले से दिल्ली से उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में बिना कागजों के फर्जी तरीके से ट्रकों द्वारा कर चोरी करके कीमती साामान लाने वाले माफियाओं में हड़कम्प मच गया है। इससे पहले भी कई बार नगर में कई स्थानों पर उक्त नम्बर दो के माल से भरे बड़े गोदामों पर वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों ने छापामारी करके करोड़ों रूपये का माल जब्त किया है तथा लाखों रूपये की पेनल्टी वसूली है।
इसी संदर्भ में वाणिज्य कर के सचल दस्ते ने असिस्टेंट कमिश्नर पीपी सिंह के नेतृत्व में जनपद के थाना शाहपुर क्षेत्र के कस्बा शाहपुर में नम्बर दो के माल से भरा ट्रक यूके-07सीए/5524 पकड़ा तथा उसे मीरापुर पुलिस चौकी पर खड़ा करवा दिया था। उक्त ट्रक में एक्साइज व वाणिज्य कर की चोरी करके लाया गया लगभग बीस लाख रूपये का सामान जब्त किया गया। उक्त सामान में ड्राई फ्रूट्स, बीड़ी व इलैक्ट्रिक सामान शामिल है। जानकारी के अनुसार उक्त ट्रक दिल्ली से हरियाणा के रास्ते बागपत की गौरीपुर चैक पोस्ट से होते हुए वाया मुजफ्फरनगर उत्तराखंड में प्रवेश करने वाला था। इस मामले में भी कई ट्रांसपोर्टर फीलगुड करने में लगे रहे। वाणिज्य कर विभाग के सक्रिय व जुझारू असिस्टेंट कमिश्नर पीपी सिंह ने उक्त ट्रक को पकड़ कर उस पर वाणिज्य कर विभाग द्वारा निर्धारित पेनल्टी लगाई। इस मामले से दिल्ली से उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में बिना कागजों के फर्जी तरीके से ट्रकों द्वारा कर चोरी करके कीमती साामान लाने वाले माफियाओं में हड़कम्प मच गया है। इससे पहले भी कई बार नगर में कई स्थानों पर उक्त नम्बर दो के माल से भरे बड़े गोदामों पर वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों ने छापामारी करके करोड़ों रूपये का माल जब्त किया है तथा लाखों रूपये की पेनल्टी वसूली है।
No comments:
Post a Comment