मुुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। जनपद की सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम पुरकाजी से लेकर हस्तिनापुर तक वन्य जीव विभाग अभ्यारण्य क्षेत्र हस्तिनापुर के अंतर्गत खादर क्षेत्र में वन्य जीवों के शिकार लगातार जारी है। साथ ही इस क्षेत्र की जमीन पर अवैध कब्जे भी किये जा रहे है।
सूत्रों के अनुसार करोड़ों रूपये की सम्पत्ति तहसीलकर्मियों के साथ मिलकर कब्जायी जा चुकी है। ग्राम समाज की हजारों बीघा भूमि पर भी अनेक लोगों ने कब्जे जमा लिये हैं। भूमाफियाओं के विरूद्ध अनेक बार जांच की मांग उठ चुकी है लेकिन तहसील जानसठ के कर्मियों ने जांच को अंतिम बिंदु तक नहीं पहुंचने दिया और कब्जे बदस्तूर जारी है। उच्च स्तर पर भेजे गये शिकायती पत्रा में मांग की गयी है कि लेखपाल शिवकुमार गोयल, जयभगवान व अन्य ने एक गठजोड़ बनाकर करोड़ों रूपये की अवैध सम्पत्ति पर कब्जे करा दिये हैं। उपरोक्त लेखपालों की कई बार शिकायत की गयी लेकिन सत्ता में बैठे लोगों की मदद व पैसो के आधर पर उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाया।
सूत्रों के अनुसार करोड़ों रूपये की सम्पत्ति तहसीलकर्मियों के साथ मिलकर कब्जायी जा चुकी है। ग्राम समाज की हजारों बीघा भूमि पर भी अनेक लोगों ने कब्जे जमा लिये हैं। भूमाफियाओं के विरूद्ध अनेक बार जांच की मांग उठ चुकी है लेकिन तहसील जानसठ के कर्मियों ने जांच को अंतिम बिंदु तक नहीं पहुंचने दिया और कब्जे बदस्तूर जारी है। उच्च स्तर पर भेजे गये शिकायती पत्रा में मांग की गयी है कि लेखपाल शिवकुमार गोयल, जयभगवान व अन्य ने एक गठजोड़ बनाकर करोड़ों रूपये की अवैध सम्पत्ति पर कब्जे करा दिये हैं। उपरोक्त लेखपालों की कई बार शिकायत की गयी लेकिन सत्ता में बैठे लोगों की मदद व पैसो के आधर पर उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाया।
No comments:
Post a Comment