मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। जिले का जिला पूर्ति विभाग वैसे तो हमेशा ही चर्चाओं में रहता है लेकिन नागरिक समझ रहे थे कि सपा सरकार आने के बाद उसकी चाल ढाल बदल सकती है लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जिला पूर्ति विभाग को जिले के मंत्रियों, जनप्रतिनिधियों, डीएम सुरेन्द्र सिंह व अन्य अधिकारियों का खौफ नहीं रहा। राशन डीलर खुलेआम जिला पूर्ति विभाग की छाती पर मूंग दलते दिख रहे है। रैदासपुरी जो वार्ड नम्बर एक का हिस्सा है वहां राशन डीलर राजकुमार ठाकुर की राशन डिपो की दुकान है। नागरिकों का आरोप है कि राजकुमार ठाकुर की दुकान जो पूर्ति विभाग से आवंटित है वह वार्ड नम्बर 1 के लिए अधिकृत है लेकिन उसे वार्ड 27 में बेधड़क रूप से दुकान चला रखी है यह मौहल्ला हंडिया मौहल्ला है। आज जब यहां राशन बट रहा था और चावल का वितरण होना था तो रैदासपुरी से कुछ नागरिक अपने राशन कार्ड लेकर गये तो वहं पांच में से एक ही व्यक्ति को राशन का कम चावल दे रहा था जबकि अन्य कार्डो को वह हाथोहाथ वापस कर रहा था। इस घालमेल का जब विरोध हुआ और नागरिकों ने नारेबाजी करनी शुरू कर दी तो उसने उल्टे नागरिकों को ही धमकाना शुरू कर दिया और कहा कि ऊपर से ही नई लिस्ट बनकर आयी है उसी के अनुसार चावल का वितरण होगा। जब नागरिकों ने उस लिस्ट को देखने का प्रयास किया तो उसने लिस्ट ही नहीं दिखाई और केवल एक रजिस्टर पर अपने लिखे पैन से निशान लगाने शुरू कर दिये इससे आक्रोशित नागरिकांे ने नारेबाजी की और इस दुकान को बर्खास्त करने की मांग की। नागरिकों की मांग है कि इस दुकान को वार्ड नम्बर एक में मूल जगह स्थानान्तरित किया जाये और जो इसका संचालक है उसका लाईसेंस निलम्बित किया जाये। नागरिकों ने इस संबंध् में जिलाध्किारी को भी पत्रा भेजकर कार्यवाही की मांग की है। प्रदर्शन करने वालो में नेमपाल सिंह, सुनील कुमार, वीर सिंह, भगवती देवी, धर्मपाल, भूषण कुमार, अशोक कुमार, प्रवेश कुमार, भंवर सिंह, अनुराधा कर्णवाल, सांवल दास, ब्रजमोहन, सुरेंद्र कुमार, ब्रिजेश पाल, सोमदत्त, राकेश कुमार, बिमला देवी, पंकज कुमार, सुनहरा, अजित कुमार, होशियारी देवी, रामवीर सिंह, धर्म सिंह, जयपाल सिंह, बाबूराम, रविंद्र, राजकुमार, तिलकराम, गुल्लो, ज्ञान सिंह, श्रीमती रानी देवी, अमर सिंह, राजेंद्र, संजीत, शेरसिंह, महावीर सिंह, प्रेमचंद, बिजेंद्र, राजेंद्र, जसवीर, रामसिंह, ज्ञान सिंह, तारावती, मनोज कुमार, कंवर सिंह, रतन लाल, प्रमोद, तिरसपाल, विजय कैमरिक आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment