मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। शिक्षा माफियाओं की गोलियांे से गंभीर रूप से घायल हुए जिले के पूर्व समाज कल्याण अधिकारी रिंकू सिंह राही ने डीएम सुरेन्द्र सिंह को लिखे पत्र में कहा है कि मुझ पर प्राणघातक हमला किया गया जिस कारण शासनादेशों की मंशा के अनुसार शासन से आवंटित धनराशि से पात्र आर्थिक रूप से निर्बल लाभार्थी लाभान्वित होने से रह गये। रिंकू राही ने डीएम से मांग की है कि जनपद मुजफ्फरनगर के जिला समाज कल्याण विभाग में करोड़ों के घोटाले में कई लोग जेल की हवा खा चुके हैं। रिंकू राही ने अपने हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की।
वहीं दूसरी ओर रिंकू सिंह राही के समर्थन में राष्ट्रीय छात्र लोकदल के कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय पर धरना दिया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष समद खान ने कहा कि मुजफ्फरनगर के समाज कल्याण विभाग के घोटाले की पूर्ण जांच होनी चाहिए तथा रिंकू सिंह राही को दोबारा से जनपद में समाज कल्याण अधिकारी के रूप में तैनात किया जाना चाहिए जिससे बडे़ स्तर पर हुए घोटालों का पर्दाफाश हो सके। धरने पर रालोद के जिलाध्यक्ष धर्मवीर बालियान, हर्ष मलिक, गुड्डू खान, आदिल राजपूत, समी खान, जियाउर्रहमान, मनु मलिक एडवोकेट, उस्मान अली, ब्रजबंधु सैनी, प्रवेन्द्र बालियान सहित रिंकू सिंह राही भी मौजूद रहे।
वहीं दूसरी ओर रिंकू सिंह राही के समर्थन में राष्ट्रीय छात्र लोकदल के कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय पर धरना दिया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष समद खान ने कहा कि मुजफ्फरनगर के समाज कल्याण विभाग के घोटाले की पूर्ण जांच होनी चाहिए तथा रिंकू सिंह राही को दोबारा से जनपद में समाज कल्याण अधिकारी के रूप में तैनात किया जाना चाहिए जिससे बडे़ स्तर पर हुए घोटालों का पर्दाफाश हो सके। धरने पर रालोद के जिलाध्यक्ष धर्मवीर बालियान, हर्ष मलिक, गुड्डू खान, आदिल राजपूत, समी खान, जियाउर्रहमान, मनु मलिक एडवोकेट, उस्मान अली, ब्रजबंधु सैनी, प्रवेन्द्र बालियान सहित रिंकू सिंह राही भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment