लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने कैबिनेट मंत्री आजम खां को राहत देते हुए रामपुर में उनके खिलाफ 2007 में दर्ज चार मामलों को वापस लेने का फैसला किया है। प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह आरएम श्रीवास्तव के अनुसार आजम खान के खिलाफ दर्ज ये मुकदमे गलत भावना से प्रेरित थे। अब जिला प्रशासन की तरफ से संबंधित अदालत में केस वापस लेने संबंधी प्रार्थनापत्र दिए गए हैं।
इससे पहले प्रदेश सरकार मुरादाबाद में आजम के खिलाफ दर्ज मामला वापस ले चुकी है। रामपुर के अलग अलग थानों में दर्ज इन चार मामलों में से एक एफआईआर अगस्त 2007 में एक जनसभा के दौरान आजम द्वारा मायावती पर अशोभनीय टिप्परणी के आरोप में दर्ज की गई थी। वहीं एक अन्य मामले में आजम पर एसडीएम से हाथापाई का आरोप लगाया गया था। इससे पहले जून 2007 में आजम खां के खिलाफ मौलाना जौहर यूनिवर्सिटी की दीवार जबरदस्ती खड़ी करने के लिए और सड़क को क्षति पहुंचाने के आरोप में लिखवाई गई थी।
sabhar dainikbhaskar.com
No comments:
Post a Comment