हाईकोर्ट ने दी अजहर को राहत
हैदराबाद. आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट ने पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन पर लगे आजीवन प्रतिबंध को गलत ठहराया है। कोर्ट ने गुरुवार को कहा कि जब तक बीसीसीआई इस फैसले के खिलाफ अपील नहीं करता है, तब तक अब उन पर लगा बैन रद माना जाएगा।
कोर्ट के फैसले पर अजहर ने कहा है कि सब्र का फल मीठा होता है। उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि अब मैं क्रिकेट खेल पाऊंगा। मेरी किस्मत में 99 टेस्ट मैच खेलना ही लिखा था। जो होना था, वह हो गया। आज मैं बहुत खुश हूं।' बीसीसीआई ने कहा है कि उसकी ओर से कोर्ट के आदेश का अध्ययन किया जाएगा।
अलग तेलंगाना राज्य के लिए छात्र ने दी जान
अलग तेलंगाना राज्य की मांग को लेकर हैदराबाद में 20 वर्षीय एक छात्र ने खुदकुशी कर ली। संतोष ने उस्मामानिया विश्विद्यालय कैंपस में पेड़ से लटक कर जान दे दी।
उन्होंने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि वो अलग तेलंगाना बनने की सारी उम्मीद खो चुका था और जान देना ही एक मात्र विकल्प लगा और उसने खुद को फांसी से लटका दिया।
sabhar dainikbhaskar.com
No comments:
Post a Comment