Pages

Thursday, November 8, 2012

किसने हर पल अटकाई आडवाणी की राजनीतिक गाड़ी ?

PICS: किसने हर पल अटकाई आडवाणी की राजनीतिक गाड़ी ?
आज लालकृष्ण आडवाणी का जन्मदिन है। आज हम आपको बताते हैं कि आडवाणी की राजनीतिक पहिया को कौन लगातार थामने की कोशिश करता रहा। अटल बिहारी वाजपेयी के बाद कौन? ये सवाल दशकों से बीजेपी के सामने मुंह फाड़े खड़ा था। सभी जानते हैं कि लालकृष्ण आडवाणी के प्रखर विरोधी है मुरली मनोहर जोशी। दोनों के बीच अयोध्या आंदोलन के बाद से हर पल कड़ा मुकाबला चलता रहा। दोनों को लगता है कि पार्टी को दो सांसदों से राष्ट्रीय पार्टी इन्होंने ही बनाया।
जब अटल जी ने अपनी सक्रियता कम कर दी तो दोनों के बीच होड़ बढ़ गयी। एक प्रधानमंत्री बनना चाहता है, तो दूसरा उन्हें उसे कुर्सी से दूर रखने के लिए हर पल चक्रव्यूह रचता है. वर्चस्व की यह लड़ाई उतनी ही पुरानी है, जितनी बीजेपी की उम्र है। दोनों पार्टी के क़द्दावर नेता हैं। दोनों के अपने-अपने समर्थक हैं। दोनों को लगता है उनके बिना पार्टी अब तक ख़त्म हो चुकी होती। पार्टी में जितनी भी खामियां हैं, वे दूसरे की वजह से हैं। यही दोनों एक-दूसरे के बारे में सोचते हैं।
sabhar dainikbhaskar.com

No comments:

Post a Comment