मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के तत्वाधान में एक सभा का आयोजन चौ. रणवीर सिंह की अध्यक्षता में हुई। जिसमें युवा ट्रक एवं ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के गठन की घोषणा की गयी। इस सभा में ट्रांसपोर्ट व्यवसाय में होने वाले उत्पीड़न से संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा की गयी। जिसमें कुछ प्रमुख बिंदु जैसे ओवरलोड, बढतेे टोल पुलिस उत्पीडन, परिवहन विभाग की मनमानी के खिलाफ सभी ने एकजुटता से रोष व्यक्त किया। सभा में तय किया गया कि ट्रांसपोर्टर भाई बाहर की गाडियों पर पहले लोक गाडियों को प्राथमिकता दे व मांग की गयी कि डीजल के भाव बढ़ने के कारण भाडों में कम से कम 25 प्रतिशत की वृद्धि हो। सभा में तय किया गया कि जिले की सीमा में कोई भी ओवरलोड गाड़ी न भरी जायेगी और न ही आने दी जायेगी इसके लिए प्रशासन से सहयोग मांगा जायेगा तथा एक प्रतिनिध्मिंडल का गठन कर डीएम साहब से भी शिकायत की जायेीग। सभा में रणवीर सिंह, सुबोध त्यागी, सुधीर त्यागी, प्रवीण अग्रवाल, सलीम, सरदार जंग सिंह, इमरान खान, स. परगट सिंह, राकेश जलौला, मो. इस्लाम आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment