मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। एडमिशन न मिलने पर छात्राओं ने एसडी व डीएवी कालेज में आज दूसरे दिन भी छात्र-छात्राएं भूख हडताल व धरना प्रदर्शन किया। आर्य समाज रोड स्थित डीएवी कालेज एवं भोपा रोड पर स्थित एसडी डिग्री कालेज में एडमिशन न मिलने पर नाराज छात्राओं का गुस्सा फूटा। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि प्रदेश सरकार की नीतियां उच्च शिक्षा के खिलाफ है। विवि प्रशासन की हठधर्मिता के कारण कालेज में सीटे नहंी बढाई जा रही है। नारेबाजी करते हुए छात्र-छात्राओं ने कालेज परिसर में भूख हड़ताल पर बैठ गये। उनका कहना था कि बीए व बीकाम में प्रवेश को छात्राओं की अधिक से अधिक संख्या को देखते हुए कालेज में संाध्यकालीन कक्षाएं चलाई जानी चाहिए। छात्र-छात्राओं ने चेतावनी दी कि यदि एडमिशन नहीं मिले तो वे पुनः सडकों पर उतरकर चक्का जाम करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। प्रदर्शनकारियों में रूचि, मोहनिशा, तबस्सुम, पिंकी, निशा, शमा, प्रवीण, शीबा, सोमन, आरिपफ, कपिल, राजीव, आदेश, सचिन, संतोश कुमार, विमल, विपिन, हरीराम आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment