Pages

Friday, October 5, 2012

नई दिल्ली-जलंधर व देहरादून एक्सप्रेस सहित दर्जनों से ज्यादा टेªने रहेंगी कोहरे के कारण एक जनवरी से 18 फरवरी तक रद्द

 नई दिल्ली। रेलवे ने जनवरी-फरवरी में 16 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द करने या उनका रास्ता बदलने की घोषणा की है। ये वे ट्रेनें हैं जो हर साल कोहरे के कारण लेट होती हैं। लिहाजा रेलवे ने यह फैसला किया। 
 
एक जनवरी से 18 फरवरी तक रद्द रहने वाली ट्रेनें : हावड़ा-दिल्ली-हावड़ा जनता एक्सप्रेस, हावड़ा -इलाहाबाद एक्सप्रेस, वाराणसी -देहरादून एक्सप्रेस, लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, जयपुर-अमृतसर एक्सप्रेस, प्रयाग-बरेली एक्सप्रेस, आगरा कैंट-नई दिल्ली-आगरा कैंट इंटरसिटी एक्सप्रेस, नई दिल्ली-जलंधर-नई दिल्ली इंटरसिटी, इलाहाबाद-चंडीगढ़-इलाहाबाद एक्सप्रेस, सीतामढ़ी-आनंद बिहार टर्मिनल लिच्छवी एक्सप्रेस, हटिया-आनंद बिहार टर्मिनल-हटिया झारखंड एक्सप्रेस, उज्जैन-देहरादून-उज्जैन उज्जैन एक्सप्रेस, कोटद्वार-दिल्ली-कोटद्वार गढ़वाल एक्सप्रेस। 
 
इनमें परिवर्तन 
लालकिला एक्सप्रेस दिल्ली से हावडा तक चलती है। अब मुगलसराय तक जाएगी। 
हावड़ा-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस गंगानगर तक चलती है। मुगलसराय तक चलेगी। 
अनवरगंज एक्सप्रेस जो गोरखपुर के बजाय इलाहाबाद तक चलेगी। 
 
अब ट्रेनों की जानकारी 'ट्रेन इंक्वायरी डॉट कॉम' पर 
आईआईटी कानपुर द्वारा 'सिमरन' प्रोजेक्ट बंद कर देने के बाद अब रेलवे अपनी वेबसाइट पर सभी ट्रेनों की जानकारी देगा। रेलवे की ऑनलाइन ट्रेन ट्रेकिंग सिस्टम www.trainenquiry.com पर हर ट्रेन की लोकेशन आदि की अपडेट जानकारी मिलेगी। रेलवे की ओर से गुरुवार को जारी बयान में यह जानकारी दी गई। इसके मुताबिक 139 पर एसएमएस भेजकर भी ट्रेन की लोकेशन ली जा सकती है। इसके लिए मोबाइल के मैसेज बॉक्स में ह्यश्चशह्ल लिखें। फिर ट्रेन नंबर टाइप करें। इसे 139 पर भेज दें। संबंधित ट्रेन की लोकेशन मिल जाएगी। रेलवे के लिए आईआईटी कानपुर ने ट्रेनों की जानकारी देने वाला 'सिमरन' (सैटेलाइट इमेजिंग फॉर रेल नेवीगेशन) नेवीगेशन सिस्टम तैयार किया था। लेकिन रेलवे ने इस पर हुए खर्च के बकाए का भुगतान नहीं किया। इससे आईआईटी ने इसे 30 सितंबर से बंद कर दिया। 
sabhar dainikbhaskar.com

No comments:

Post a Comment