मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। उत्तर प्रदेश सहित जनपद में स्टाम्प की कमी आने के कारण दो दिन पूर्व जनपद की टेªजरी से स्टाम्प वैण्डरों को उपलब्ध कराये गये स्टाम्प को खरीदने के लिए लोगों की भीड शनिवार को मुजफ्फरनगर कचहरी में देखने को उस समय मिली जब कचहरी में लाईन लगाकर स्टाम्प खरीदा गया।
उल्लेखनीय है पिछले एक माह से जनपद में 10, 20, 50 रूपये का स्टाम्प नहीं मिल रहा था। जिस कारण जनपदवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड रहा था। पिछले दो दिन पूर्व जनपद में स्टाम्प विक्रेताओं को टेªजरी से स्टाम्प की सप्लाई करायी गयी थी। जैसे ही यह सूचना जनपदवासियों को लगी तो वह स्टाम्प खरीदने के लिए मुजफ्फरनगर कचहरी में पहुंच गये और देखते ही देखते स्टाम्प विक्रेताओं के पास स्टाम्प खत्म हो गये। परंतु शनिवार को एक बार फिर यह आलम बन गया कि स्टाम्प विक्रेताओं के यहां लाईन लगकर स्टाम्प बिकता देखा गया और स्टाम्प खरीदने वाले लोग घंटों लाईन में लगकर अपना नम्बर आने का इंतजार करते रहे।
उल्लेखनीय है पिछले एक माह से जनपद में 10, 20, 50 रूपये का स्टाम्प नहीं मिल रहा था। जिस कारण जनपदवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड रहा था। पिछले दो दिन पूर्व जनपद में स्टाम्प विक्रेताओं को टेªजरी से स्टाम्प की सप्लाई करायी गयी थी। जैसे ही यह सूचना जनपदवासियों को लगी तो वह स्टाम्प खरीदने के लिए मुजफ्फरनगर कचहरी में पहुंच गये और देखते ही देखते स्टाम्प विक्रेताओं के पास स्टाम्प खत्म हो गये। परंतु शनिवार को एक बार फिर यह आलम बन गया कि स्टाम्प विक्रेताओं के यहां लाईन लगकर स्टाम्प बिकता देखा गया और स्टाम्प खरीदने वाले लोग घंटों लाईन में लगकर अपना नम्बर आने का इंतजार करते रहे।
No comments:
Post a Comment