Pages

Saturday, November 10, 2012

फुटपाथिये दुकानदारों पर गर्म हुए सिटी मजिस्ट्रेट

धरनारत व्यापारियों का कराया धरना समाप्त

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। जिला अस्पताल के बाहर नाले के बीच छह फिट की पटरी पर लगभग  तीस-चालीस सालों से नगर पालिका की अनुमति से तहबाजारी भरते हुए फुटपाथिये दुकानदारों ने डीएम कार्यालय पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बैनर तले प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि डेढ माह बाद भी उन्हें जिला प्रशासन द्वारा जगह उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया था लेकिन आज अचानक दोपहर में सिटी मजिस्ट्रेट ने धरनास्थल पर भारी पुलिस बल को लेकर धरनारत नेता सुमतपाल कश्यप को उठवाकर पुलिस गाड़ी में डलवा दिया। इसी बात पर धरनारत भाकपा नेता छोटे खां ने सिटी मजिस्ट्रेट से कहा कि पिछले दो माह से फुटपाथिये दुकानदारों को केवल आश्वासन दिया जा रहा है जिसके चलते उनके परिवार भूखे मर रहे हैं। त्यौहारों के चलते भी वे बेरोजगार हैं। माकपा नेता छोटे खां व सुमतपाल कश्यप के साथ एक घंटे तीखी नोकझोंक के बाद सिटी मजिस्ट्रेट  ने फिर आश्वासन दिया कि उन्हें जल्द ही नगरपालिका से दुकानें बनवाकर आवंटित कराई जायेंगी। छोटे खां ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन बार बार फुटपाथ दुकानदारों को केवल आश्वासन दे रहा है लेकिन उनके रोजगार की कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है।

No comments:

Post a Comment