Pages

Thursday, November 15, 2012

शिवसैनिकों के हमले में अमिताभ घायल, मुंबई में कर्फ्यू जैसे हालात

शिवसैनिकों के हमले में अमिताभ घायल, मुंबई में कर्फ्यू जैसे हालात
मुंबई. शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे की हालत को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं बताया जा रहा है। इस बीच, शहर में कर्फ्यू जैसे हालात बन गए हैं। खास कर बांद्रा, दादर और माहिम इलाके में।  
माहिम रोड के सभी पेट्रोल पंप बंद कर दिए गए हैं। एलजे रोड पर पोर्टेबल वॉशरूम रखे गए हैं। यह रोड शिवाजी पार्क को जाती है। शिवाजी पार्क में भी चार वॉशरूम रखे गए हैं। 'मातोश्री' की ओर जाने वाली सभी सड़कों की बैरिकेडिंग की गई है। मुंबई पुलिस में सभी की छुट्टी रद कर दी गई है। माहिम और दादर का इलाका वीरान है। दुकानें बंद हैं, सड़कों पर लोग चार-छह के समूह में जमा हो कर बाल ठाकरे की सेहत को लेकर बातें कर रहे हैं। सड़कों से ऑटो, टैक्‍सी तक नदारद हैं।
शिवसैनिकों के हमले में अमिताभ घायल, मुंबई में कर्फ्यू जैसे हालात
बुधवार शाम को ठाकरे की हालत नाजुक होने की खबर फैलते ही वीआईपी और शिवसैनिकों का जमावड़ा लगने लगा। अमिताभ बच्‍चन भी उनका हाल-चाल लेने पहुंचे (पढ़ें, उनके ट्वीट)। अमिताभ लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे थे लेकिन बाल ठाकरे की तबीयत खराब होने से बेहद भावुक कुछ लोगों ने उनके साथ बदसलूकी की। शिवसैनिकों की भीड़ ने उनका कुर्ता फाड़ दिया और उन्‍हें जख्‍मी भी कर दिया। गुरुवार को उन्‍होंने ट्वीट कर बताया कि उन्‍हें और अभिषेक को जख्‍म भी आए थे। 'मातोश्री' में डॉक्‍टरों ने उनका इलाज किया और अब वह ठीक हैं।
 
sabhar dainikbhaskar.com

No comments:

Post a Comment