Pages

Friday, November 9, 2012

चीनी मिल चलवाने को रालोद कार्यकर्ताओं ने घेरा डीएम कार्यालय

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। रालोद कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए चीनी मिलें जल्द चलाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया।राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष धर्मवीर बालियान ने जिला प्रशासन के माध्यम से राज्यपाल को प्रेषित एक ज्ञापन में बताया कि विगत वर्षो में अक्टूबर माह से ही प्रदेश में गन्ना मिले चलनी शुरू हो जाती थी जबकि इस वर्ष नवम्बर का महीना आ चुका है किंतु प्रदेश में अभी तक चीनी मिलें अभी तक शुरू नहीं हुई हैं। इसके चलते गन्ने की पेराई शुरू नहीं हुई है जिससे कर्ज के बोझ में डूबे गन्ना किसान की आर्थिक स्थिति और बदतर हो रही है। चीनी मिलों के न चलने तथा गन्ने की पेराई शुरू न होने का नकारात्मक प्रभाव गेहूं की बुआई पर भी पड़ेगा क्योंकि गन्ने के खेत खाली होने पर ही गेहूं की बुआई संभव हो सकेगी। मजदूरी, खाद, डीजल तथा बिजली के मूल्यों में इस फसल वर्ष ने लगभग पच्चीस प्रतिशत की वृद्धि हुई है जिसके चलते गन्ने का लागत मूल्य भी बढ़ गया है। इस लागत मूल्य वृद्धि को ध्यान में रखते हुए सरकार गन्ने का लाभकारी मूल्य तुरंत घोषित करे। किसान के साथ होने वाले हर अन्याय का दुष्प्रभाव राज्य की अर्थव्यवसथा पर पड़ेगा, क्योंकि गन्ने जैसी नकदी फसल राज्य की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देती है। उपरोक्त परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए राष्ट्रीय लोकदल मांग करता है कि प्रदेश में सभी चीनी मिले तुरंत चलवाकर गन्ने की पेराई शुरू कराई जाये तथा गन्ने की बढ़ी लागत को दृष्टिगत रखते हुए गन्ने का लाभकारी मूल्य तुरंत घोषित किया जाये। यदि इस विषय में शीघ्र ही कदम नहीं उठाया गया तो राष्ट्रीय लोकदल किसानों के साथ होने वाले इस अन्याय को मूकदर्शक बनकर नहीं देखेगा बल्कि राज्य में बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। इस दौरान भारतवीर, बालेश्वर त्यागी, संजय राठी, अजीत राठी, मनोज राही, हरेंद्र शर्मा, रामशरण कश्यप, उदयवीर, रजनी बाला, ब्रह्म सिंह, जगपाल सिंह, संजय सिंह कश्यप, नवीन कश्यप, राजू बाल्मीकि, प्रदीप कश्यप, आनंद, देवेंद्र, वीरेंद्र आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment