Pages

Friday, October 5, 2012

राजस्व वसूली पर डीएम हुए सख्त, अफसरों की ली क्लास

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। राजस्व वसूली तथा अपवर्तन सहित विभिन्न बिंदुओं पर डीएम सुरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिले के सभी आला अधिकारी मौजूद रहे। डीएम ने बैठक के दौरान राजस्व वसूली के साथ-साथ विकास कार्यो की भी समीक्षा की।
डीएम सुरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सभागार पर मासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें राजस्व वसूली एवं अपवर्तन के संबंध में जानकारी लेने के साथ-साथ जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने कहा कि विकास कार्यो की ओर भी प्रमुखता से ध्यान दिये जाने की जरूरत है तथा सरकार की योजनाओं का शत प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने बैठक में मौजूद सभी विभागाध्यक्षों व अधिकारियों को आवश्यक बिंदुओं पर निर्देश देने के साथ-साथ कुछ विशेष बिंदुओं पर भी चर्चा की गयी। डीएम ने कहा कि काम के प्रति लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि विकास तथा राजस्व बढोत्तरी के लिए सभी अधिकारियों को सतर्क हो जाना चाहिए तथा इन सभी के अलावा आम जन की समस्याओं का समाधन कराना भी उनकी प्राथमिकता में शामिल होना चाहिए। बैठक में सीडीओ दिग्विजय सिंह, एडीएम प्रषासन मनोज कुमार सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व राजेश श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रमणि त्रिपाठी, एसडीएम सदर एसबी सिंह, तहसीलदार सदर रजनीकांत सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment