Pages

Saturday, October 6, 2012

पाल समाज के लोग मिलेंगे मुख्यमंत्री से

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। पत्रकारों से वार्ता करते हुए समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि पाल, बघेल, धनगर समाज उत्तर प्रदेश में लगभग आठ प्रतिशत तथा एक करोड 85 लाख की जनसंख्या में निवास करता है। उत्तर प्रदेश में विगत बीस वर्षो से पाल, बघेल, धनगर समाज समाजवादी पार्टी में पूर्ण आस्था रखता है एवं पार्टी के प्रति निष्ठावान है। पाल समाज उत्तर प्रदेश में साइकिल द्वारा समाज को समाजवादी पार्टी में जोड़ने का अभियान पूर्ण निष्ठा से चला रहा है। त्यागी ने कहा कि भारत में महंगाई, भ्रष्टाचार, अराजकता, क्राइम चरम पर है। पिछली केंद्र की सरकारे इसे रोकने में असफल रही है। इसका ताजा उदाहरण पैट्रोल, डीजल के दामों में समय-समय पर वृद्धि करना तथा एलपीजी गैस सिलेंडरों की संख्या सीमित करना आदि है। इसका विरोध पार्टी द्वारा भारत बंद करके किया गया है। जनता ऐसे माहौल में बदलाव चाहती है। ऐसे में सिर्फ एक प्रयोग की जरूरत है। पाल, बघेल, धनगर समाज की कुछ समस्याएं है। जिनके लिए मुुख्यमंत्री अखिलेश यादव व मुलायम सिंह यादव से मिलकर इन समस्याओं को रखा जायेगा। प्रमोद त्यागी ने लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की वार्षिक जयंती 31 मई को सरकारी अवकाश रखने के लिए मुख्यमंत्री से अपील की तथा पाल, बघेल, धनगर समाज को सोलह जातियों अनुसूचित जातियों में शामिल करने की घोषणा की। प्रेसवार्ता में सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि इंटरमीडिएट कक्षा का रिजल्ट अति उत्तम रहा है व महाविद्यालयांे में प्रवेश पाने के लिए छात्रों की संख्या अधिक है परंतु महाविद्यालयों में सीटों की संख्या आवश्यकतानुसार कम है व पचास प्रतिशत से भी अध्कि छात्र-छात्राएं प्रवेश पाने से वंचित रह गये है। इसका छात्र-छात्राओं के बीच पार्टी को लेकर नकारात्मक संदेश जा रहा है व इससे पार्टी को नुकसान पहुंच रहा है। इस समस्या से निदान पाने के लिए मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव को एक पत्र भेज दिया गया है। प्रमोद त्यागी ने कहा कि मुख्यमंत्री से मुलाकात कर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के सभी विद्यालयों में पच्चीस प्रतिशत से चालीस प्रतिशत तक सीटे बढ़ाने व सभी विद्यालयों में संध्याकालीन कक्षाएं फिर से प्रारम्भ कराने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री के सामने रखा जायेगा।

No comments:

Post a Comment