Pages

Friday, October 5, 2012

छात्रों ने किया डीएवी कालेज में प्रदर्षनए कालेज गेट में छात्रों ने डाला ताला

एसडी में भी छात्रों का धरना

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। सैंकड़ों छात्रों ने छात्र नेता सुमित मलिक के नेतृत्व में डीएवी कालेज पर प्रदर्शन किया तथा कालेज के मुख्य गेट में ताला डाल दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो छात्र धरने पर बैठ गये। छात्र-छात्राओं के प्रवेश की अंतिम तिथि तीन अक्टूबर तक थी लेकिन कालेज प्रशासन ने छात्राओं को गुमराह कर पांच अक्टूबर का आश्वासन दे दिया। आज जब छात्र-छात्राएं विद्यालय पहुंचे तो पता चला कि कालेज प्रशासन ने एडमिशन प्रक्रिया को समाप्त कर दिया है। छात्रों का कहना है कि सभी विषयों में सीटें बची हुई थी लेकिन विद्यालय प्रबन्धन ने छात्र-छात्राओं को प्रवेश से वंचित कर दिया। छात्र नेता सुमित मलिक ने कहा कि छात्र-छात्राओं के जीवन के साथ खिलवाड़ हो रहा है उसे बर्दाष्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी छात्र-छात्राओं को प्रवेश अवश्य मिलना चाहिए। यदि छात्रा-छात्राओं केा प्रवेश नहीं मिलता है तो सभी छात्रा एसडी कालेज पर अनशन भूख हडताल पर बैठ जायेंगे। इस दौरान अंकुर गौरव, वैभव, अखिल, शुभम, विपिन लाटियान, संदीप, विक्की, सिट्टू, आदित्य, दीपक, सलमा, मोनिका, सोनिया, रूखसाना, अफजल, अंकिता, लक्ष्मी, पारूल, दीपा, पूजा रानी, शिवानी, मनीष, रूकसाना आदि छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
वहीं कालेज प्राचार्य ने कहा कि वे स्वयं सीट बढ़ाने के पक्षधर हैं लेकिन विवि प्रषासन सीटें नहीं बढ़ा रही है। वहीं एसडी डिग्री कालेज में छात्रों ने प्रवेष न होने के विरोध में धरना प्रदर्षन किया।

No comments:

Post a Comment