Pages

Saturday, October 6, 2012

फिसड्डी बिजली सप्‍लाई पर फिर बागी हुए सपा विधायक

 

आजमगढ़. बिजली की दुर्व्यवस्था से क्षुब्ध सत्ताधारी समाजवादी पार्टी के दो विधायकों ने शनिवार को आजमगढ़ जिले में अपनी सरकार पर ही सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगा डाला। सूबे के मुखिया अखिलेश यादव के नौ अक्टूबर को प्रस्तावित आजमगढ़ दौरे की तैयारियों को लेकर बुलाई गई बैठक में शनिवार को मेहनगर से सपा विधायक ब्रजलाल सोनकर और निजामाबाद के एमएलए आलाम्बदी आज़मी ने जिलाधिकारी प्रांजल यादव के सामने आजमगढ़ जिले से बिजली के मामले में सौतेले व्यवहार का आरोप लगाया। सोनकर ने पूछा कि आजमगढ़ जिले की दस में से नौ विधानसभा सीटों से सपा के विधायक चुन के गए हैं, फिर भी जिले में कहीं दो घंटे और कहीं 12 घंटे बिजली मिल रही है। मेहनगर विधायक ने कहा कि जब स्थानीय अधिकारियों से पूछो तो वो बताते हैं कि लखनऊ में पावर कॉर्पोरशन के एमडी के स्तर से सब कुछ निर्धारित होता है।

निजामाबाद के विधायक आलाम्बदी आज़मी ने पूछा कि जब पब्लिक चक्का जाम करती है तो बिजली मिलने लगती है, लेकिन कुछ ही समय बाद स्थिति फिर खराब हो जाती है। आखिर हमारी ही सरकार में ऐसा क्यों हो रहा है।

गौरतलब है कि यूपी सीएम अखिलेश यादव नौ अक्टूबर तो जिले में कन्या विद्याधन और बेरोज़गारी भत्ते के चेकों का वितरण करेंगे। इस संबंध में तैयारियों के लिए शनिवार को जिलाधिकारी प्रांजल यादव ने बैठक बुलाई थी।

sabhar dainikbhaskar.com


No comments:

Post a Comment