लखनऊ: यूपी विधानमंडल के 125 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित 3 दिवसीय उत्तरशती रजत जयंती समारोह में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने हिस्सा लिया. इस ऐतिहासिक समारोह के आखिरी दिन मंगलवार को राष्ट्रपति ने विशेष डाक टिकट जारी किया.
समारोह में कई जानी-मानी हस्तियों शामिल
इस मौके पर राज्यपाल बीएल जोशी, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, एसपी मुखिया मुलायम सिंह यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह और एनडी तिवारी सहित केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल, श्रीप्रकाश जायसवाल और कई जानी-मानी हस्तियां मौजूद थीं.
राष्ट्रपति का भव्य स्वागत
इससे पहले समारोह में पहुंचने पर राष्ट्रपति का भव्य स्वागत किया गया. राष्ट्रपति की यात्रा को देखते हुए राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था काफी चौकस थी. विधासभा को छावनी में तब्दील कर दिया गया था.
इससे पहले प्रणब कड़ी सुरक्षा के बीच हवाई अड्डे से विधानसभा मंडप पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. इस मौके पर राज्यपाल बी. एल. जोशी ने उनकी अगवानी की, जबकि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राष्ट्रपति का अभिनंदन किया.
8 जनवरी 1887 को हुआ था यूपी विधानमंडल का गठन
भारतीय परिषद अधिनियम 1861 के तहत 8 जनवरी 1887 को यूपी में विधानमंडल का गठन किया गया था. उस समय यूपी को संयुक्त प्रांत के नाम से जाना जाता था.
इन्हें भी पढ़ें
sabhar shrinews.com
No comments:
Post a Comment