Pages

Monday, January 7, 2013

अफसरों के पेंच कसे डीएम ने, आबकारी अधिकारी को जमकर हड़काया डीएम

निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए रणनीति बनाने के निर्देश

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। डीएम सुरेन्द्र सिंह ने राजस्व वसूली से सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि कर करेत्तर में अपने निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए विशेष रणनीति बनायें ताकि फरवरी तक लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सके। डीएम ने आबकारी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि अवैध रूप से शराब की तस्करी को रोकें तथा अपने चैक पोस्टों को प्रभावी बनायें। डीएम ने निर्देश दिये कि छापामार में तेजी लायें।
कलक्ट्रेट सभाकक्ष में कर करेत्तर राजस्व वसूली व मासिक स्टाफ की बैठक में बोलते हुए डीएम सुरेन्द्र सिंह ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि विभागीय टीमें गठित कर एनफोरमेंस में तेजी लायें तथा डग्गामार वाहनों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करें। डीएम ने विद्यु विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जेई तथा अधीनस्थों की टीमें गठित कर विद्युत चोरी रोकने के लिए औचक छापे मारें। उन्हांेने कह कि अब इस वित्तीय विर्ष मे केवल तीन माह शेष रह गये है। लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु विशेषज्ञ कार्य येाजना तैयार करें। समीक्षा के दौरान तथ्य प्रकाश में आया कि स्टाम्प पंजीकरण शुल्क में 13537.00 लाख के सापेक्ष 10112.30 लाख रूपये की प्राप्ति है जो कि 74 प्रतिशत है। जिला आबकारी शुल्क में 16752.00 लाख के सापेक्ष 10362.53 लाख की वसूली हुई जो कि 61 प्रतिशत है। वाणिज्य कर वसूली लक्ष्य 29670.73 लाख के सापेक्ष  16286.08 लाख की वसूली हुई जिसका 54 प्रतिशत है। वाहन माल व यात्री कर में 3809.3 लाख के सापेक्ष 2594.70 लाख रूपये की वसूली की गई जो कि 68 प्रतिशत है। विद्युत कर तथा शुल्क में 80184 लाख के  सापेक्ष 44854.38 लाख की वसूली हुई जिसकी प्रतिशत मात्र 55 प्रतिशत है।
डीएम ने अधिकारियों को हड़काते हुए कहा कि सभी एसडीएम जनवरी माह में सभी थानों का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट जल्द भेंजे। उन्होंने एसडीएम व तहसीलदारों को कोर्ट में बैठकर वादों को निस्तारित करने के निर्देश देते हुए कहा कि रोस्टर बनाकर पुराने वादों में जल्द तिथियां लगाकर निस्तारित करें। उन्होने कहा कि जो सीजनल अमीन अपने लक्ष्यों को पूरा नहीं करते उनको हटायें। डीएम ने लम्बित पेंशन, प्रकरणों, विभागीय कार्यवाही के प्रकरणों, कृषक दुर्घटना बीमा योजना व आम आदमी बीमा योजना तथा मजिस्ट्रियल जांच आदि प्रकरणों को जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिये।
बैठक में एडीएम वित्त राजेश कुमार श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट इन्द्रमणि त्रिपाठी सहित सभी विभागों के अधिकारी, सभी एसडीएम तहसीलदार मौजूूद रहे।

No comments:

Post a Comment