Pages

Monday, January 7, 2013

उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा ठंड का शिकार शहर मुजफ्फरनगर, दस तक स्कूल रहेंगे बंद, वेस्ट यूपी जबरदस्त शीतलहर की चपेट में

सचिन धीमान
मुजफ्फरनगर। वेस्ट यूपी शीतलहर की जबरदस्त चपेट में है। उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा ठंड का शिकार होने वाला शहर मुजफ्फरनगर है। अन्य जनपदों की तरह मुजफ्फरनगर में बेसिक शिक्षा अधिकारी कौस्तुभ कुमार ने दस जनवरी तक डीएम के निर्देश पर अवकाश की घोषणा की है। कड़ाके की ठंड में बच्चों के लिए वरदान साबित हो रहा है लेकिन बेसिक शिक्षा के स्कूलों में कार्य करने वाले अध्यापक और अध्यापिकाएं भी चाहती थी कि बच्चों के साथ साथ उनको भी अवकाश मिलना चाहिए लेकिन बीएसए के आदेश से सभी अध्यापक व अध्यापिकाओं के अरमानों पर पानी फिर गया। कार्यरत शिक्षक व शिक्षिकाओं का कहना है कि जब स्कूल में बच्चे ही नहीं होंगे तो वे वहां क्या करेगी? आदेश में ग्यारह बजे से तीन बजे तक सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं को स्कूल में रहने के निर्देश दिये गये है। सबसे बड़ी परेशानी तो शिक्षिकाओं के पतियों को हो रही है जिन्हे ऐसी कड़ाके की ठंड में उन्हे स्कूल तक छोड़ना पड़ रहा है। अनेक शिक्षक व शिक्षिकाओं ने जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह से मांग की है कि वह ठंड के कहर को देखते हुए स्कूल में कोई कार्य न होने की स्थिति में उनको भी अवकाश दे ताकि बिना वजह स्कूल में आ जा रही शिक्षिकाओं को बेवजह परेशान न होना पडे़। बेसिक विद्यालयों के अलावा माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक भी ऐसी ठंड में डीएम से अवकाश की उम्मीद लगाये बैठे हैं।

No comments:

Post a Comment