नई दिल्ली: साल 2013 को महिला वर्ष घोषित किया जाए और महिलाओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य और सम्मान के मुद्दों पर प्राथमिकता के आधार पर काम किया जाए. बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने दिल्ली गैंगरेप की घटना के मद्देनजर सोमवार को सरकार से ये मांग की.
लालकृष्ण आडवाणी ने गंगा समग्र अभियान के एक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि 16 दिसंबर को जो कुछ भी हुआ, वे बहुत ही घृणित है. उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मांग की है कि साल 2013 को महिला वर्ष घोषित किया जाए और इस साल महिलाओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य और सम्मान के मुद्दों पर प्राथमिकता के आधार पर प्रभावी कदम उठाए जाएं.
उन्होंने कहा कि समाज में महिलाओं की स्थिति को भी सुधारने की जरूरत है. मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर में कमी लाने, महिलाओं और बच्चों में कुपोषण कम करने के लिये भी प्रभावी उपाय किये जाने चाहिए.
लालकृष्ण आडवाणी ने गंगा समग्र अभियान के एक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि 16 दिसंबर को जो कुछ भी हुआ, वे बहुत ही घृणित है. उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मांग की है कि साल 2013 को महिला वर्ष घोषित किया जाए और इस साल महिलाओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य और सम्मान के मुद्दों पर प्राथमिकता के आधार पर प्रभावी कदम उठाए जाएं.
उन्होंने कहा कि समाज में महिलाओं की स्थिति को भी सुधारने की जरूरत है. मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर में कमी लाने, महिलाओं और बच्चों में कुपोषण कम करने के लिये भी प्रभावी उपाय किये जाने चाहिए.
sabhar shrinews.com
No comments:
Post a Comment