Pages

Sunday, December 2, 2012

बिलासपुर में दो पक्षों के बीच भिडंत, पथराव व फायरिंग के बाद पुलिस तैनात


एसएसपी व भाजपा नेताओं ने किया गांव का दौरान

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। मामूली सी बात को लेकर दो समुदाय के बीच गत रात्रि जमकर फायरिंग हुई। दो समुदाय के बीच हुई फायरिंग के बाद गांव में तनाव उत्पन्न हो गया। बिलासपुर गांव में हुए तनाव की सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और दोनों पक्षों को बैठाकर समझौते के प्रयास में पुलिस जुट गई।
प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद के थाना नई मंडी क्षेत्र में गत देर रात्रि गांव बिलासपुर निवासी डा. चमन अपनी बाइक पर सवार होकर अपने मित्र के यहां गया था। जब चमन बाइक को अपने मित्र के बाहर खड़ी करके अंदर चला गया इसी बीच बाइक में अचानक आग लग गई। वहां मौजूद डा. गुप्ता के पुत्र व अन्य लोगों ने मिलकर बाइक में लगी आग को बुझा दिया। इसी बीच डा. चमन ने गांव के ही दूसरे समुदाय के युवक सल्लम पुत्र अंसार पर बाइक में आग लगाने का आरोप लगाया। जिसके चलते दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई और थोड़ी देर में दोनों पक्षों की ओर से बंदूकें गरजने लगी। घंटों तक चली फायरिंग के बाद गांव में दहशत फैल गई और दो समुदायों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया। गांव बिलासपुर में हुई फायरिंग की घटना से पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंुचा। सीओ सिटी संजीव वाजपेयी ने मौके पर पहुंचकर दोनों समुदाय के लोगों को आपस में बैठाकर मामले का समझौता कराने का प्रयास किया। दो समुदायों के बीच हुई फायरिंग के बाद गांव बिलासपुर में तनाव बना रहा। दोनों पक्षों की ओर से नई मंडी थाने में शिकायती पत्र दिये गये। आज सुबह गांव में फिर एक फायर होने से गांव में दोबारा तनाव व्याप्त हो गया।
गांव में तनाव होने पर भारी पुलिस बल व पीएसी तैनात कर दी गई है। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी डा. बीबी सिंह ने भी गांव बिलासपुर का दौरा किया और ग्रामीणों से शांति व्यवस्था बनाने में सहयोग करने की अपील की। भाजपा नेता कपिल देव अग्रवाल सहित भाजपा नेताओं ने भी गांव बिलासपुर में जाकर ग्रामीणों से शांति बनाये रखने को कहा।

No comments:

Post a Comment