Pages

Sunday, December 2, 2012

ब्लाक सचिव से परेशान ग्रामीणों ने दी तहरीर

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। ब्लाक सचिव की कार्यप्रणाली से खिन्न ग्रामीणों ने पुलिस को तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की। नई मंडी थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी सरवट निवासी आसिफ पुत्र सलीम ने नई मंडी पुलिस को दी तहरीर मंे बताया कि डा. राममनोहर लोहिया योजना के तहत गांव गढ़ी सरवट मंे शौचालयों का निर्माण कार्य चल रहा है। आसिफ पुत्र सलीम का आरोप है कि कूकड़ा ब्लाक के सचिव रविन्द्र नागर कुछ ग्रामीणांे के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं। जो उक्त योजना के तहत सिर्फ अपने मिलने वालो के लिए शौचालयों का निर्माण कार्य करा रहे हैं तथा जिन लोगांे के घरांे के बाहर फ्लैश के गड्ढे खोदे गए हैं इसके लिए उनसे जबरन दो हजार रूपये वसूले जा रहे हैं। जिससे ग्रामीणों मंे विरोध है। सभासद इरशाद ने आरोप लगवाया कि ब्लाक सचिव ने उनसे व गांव के अन्य जिम्मेदार लोगों से इस सम्बन्ध मंे कोई बात नहीं की। इरशाद का आरोप है कि सचिव की कार्यप्रणाली का विरोध करने पर सचिव ने अपने चार पांच साथियों के साथ मिलकर आसिफ के साथ मारपीट की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

No comments:

Post a Comment