Pages

Sunday, December 2, 2012

अस्पताल के बाहर फुुटपाथ दुकानदारों को मिला आशियाना, मंत्री चितरंजन के प्रयासों से मिली जगह

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के चलते जिला अस्पताल के बाहर से सैंकड़ों फुटपाथ दुकानदारों को हटा दिया गया था जिससे उनके परिवार भूखे मरने की स्थिति में आ गये थे। इस मामले का संज्ञान लेकर नगर विधायक व मंत्री चितरंजन स्वरूप ने मुख्यमंत्री के सामने इसे मामले को रखा था। गत दिवस मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी पत्र जिला प्रशासन को मिला है जिसमें जिला अस्पताल के बाहर से हटाये गये दुकानदारों को दोबारा से वहीं जगह देने को कहा। आज फुटपाथ दुकानदारों ने मंत्री चितरंजन स्वरूप के आवास पर उनका आभार जताया तथा उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। इस अवसर पर मंत्री चितरंजन स्वरूप ने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा किसी भी गरीब व्यक्ति की रोजी रोटी छीनना नहीं है। उन्होंने कहा कि इसी के तहत प्रदेश शासन ने प्रशासन को निर्देश दिये है। कि जब तक जिला चिकित्सालय से  हटाये गये फुटपाथ व्यापारियों के लिए विकल्प न हो तब तक उनका रोजगार न छीना जाये। इसीलिए फिलहाल इन दुकानदारांे को अस्पताल के बाहर खोखा रखने की इजाजत दी गई है। इसके बाद जिला प्रशासन व नगरपालिका प्रशासन जहां भी इन दुकानदारों को विकल्प देगा उनको वहां व्यापार करने के लिए स्थान दिया जायेगा।
मंत्री चितरंजन स्वरूप के आवास पर कमलकांत शर्मा, युवा नेता विनय राणा, रामकुमार नामदेव, जयपाल सिंह, राजकुमार, शेर अली, सलीम, रविन्द्र, राहुल, धारा, विनोद कुमार, कृष्णपाल, राजेन्द्र, गोपाल, पप्पू, कालूराम, सुभाष, अमित कुमार, पवन, विनोद आदि फुटपाथ व्यापारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment