लखनऊ(एसएनएन) : यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी ने कहा है कि मुलायम सिंह यादव देश और अखिलेश यादव प्रदेश चलाएं. तिवारी ने ये बात राजधानी लखनऊ में मुलायम और अखिलेश से करीब 40 मिनट लंबी मुलाकात के बाद कही.
मुलाकात को बताया व्यक्तिगत
तिवारी ने मुलायम की सहराना करते हुए कहा कि मुलायम मेरा छोटा भाई और अखिलेश मेरा भतीजा है. उन्होंने कहा कि ये राजनैतिक नहीं, व्यक्तिगत मुलाकात है.
अखिलेश को पढ़ाया इतिहास का पाठ
तिवारी ने अखिलेश को इतिहास का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि राजा जनता के बीच रूप बदलकर जाते थे, वैसे ही जनता की नब्ज पकड़ने के लिए सीधा सम्पर्क जरूरी है.
FDI का किया समर्थन
तिवारी ने FDI को देश के लिए अच्छा बताते हुए इसका समर्थन किया और कहा कि मुलायम को मैं इसके लिए बाध्य नहीं करूंगा.
मुलाकात के निकाले जा रहे हैं सियासी मायने
तिवारी ने इस मुलाकात को निजी मुलाकात बताया है. मगर जिस तरह से तिवारी ने मुलायम और उनके परिवार की तारीफ में कशीदे पढ़ीं हैं उससे इस मुलाकात के सियासी मतलब निकाले जा रहे हैं. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि तिवारी SP में शामिल हो सकते हैं. समाजवादी पार्टी में इस समय कोई बड़ा ब्राह्मण चेहरा नहीं है. ऐसे में एसपी भी 2014 के लोकसभा चुनाव में ब्राह्मण वोटों को आकर्षित करने के लिए तिवारी का सहारा ले सकती है.
sabhar shrinews.com
No comments:
Post a Comment