कराची : पाकिस्तान के कराची में सौ साल पुराने एक मंदिर को ढहाने पर अल्पसंख्यक हिंदुओं ने कड़ा विरोध जताया है. मंदिर को लेकर मामला अदालत में लंबित होने के बावजूद एक स्थानीय बिल्डर द्वारा इसे जबरन ढहा दिया गया. बिल्डर ने मंदिर के आसपास के कई मकानों को भी तोड़ दिया. इससे करीब 40 लोग बेघर हो गए, इनमें ज्यादातर हिंदू हैं.
एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक, कराची के सोल्जियर बाजार में पार्टिशन से पहले के श्रीराम पीर मंदिर को शनिवार को एक बिल्डर द्वारा ढहा दिया गया. इस विध्वंस के बाद पाकिस्तान हिंदू काउंसिल ने रविवार दोपहर कराची में प्रेस क्लब के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने बिल्डर द्वारा मंदिर और मकानों को तोड़े जाने और प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं किये जाने का विरोध किया.
मामला कोर्ट में था
मंदिर को ऐसे वक्त में तोड़ा गया जब सिंध हाई कोर्ट इसे ढहाने पर स्टे लगाने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई कर रहा था. प्रकाश नामक एक नाराज व्यक्ति ने कहा कि उन्होंने हमारा मंदिर तोड़ दिया और हमारे देवी-देवताओं का अपमान किया.
sabhar shrinews.com
No comments:
Post a Comment